डीजे बंद कराने पहुंचा दुल्हन का भाई, बारातियों ने चाक़ू से गोदकर कर दी हत्या, टूट गई शादी

0
122
बारातियों ने चाक़ू से गोदकर कर दी हत्या

बारातियों ने चाक़ू से गोदकर कर दी हत्या :  कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र के पैकौली लाला गांव में शादी में डीजे पर गाना बजाने को लेकर घराती और बाराती में मारपीट हो गई. मारपीट में दुल्हन के एक भाई अजय पासवान की मौत हो गई और दूसरा भाई सत्यम जिंदगी और मौत के बीच हॉस्पिटल में जूझ रहा है. दूल्हे पक्ष का एक युवक भी घायल है जिसका इलाज चल रहा है. शादी का माहौल मातम में बदल गया और शादी टूट गई. घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली लाया गया.

 

इसे भी पढ़े :- Google Pey से हर महीने ₹60000 कमा रहे लोग, जानो सम्पूर्ण जानकारी

 

बारातियों ने चाक़ू से गोदकर कर दी हत्या : जानकारी के मुताबिक, कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली क्षेत्र के पैकौली लाला गांव निवासी लाल मोहन पासवान ने अपनी बेटी संजना की शादी रुद्रपुर जनपद देवरिया के जोगिया रुद्रपुर निवासी राहुल से तय की थी. 19 फरवरी की शाम करीब 7 बजे बारात पहुंची. दुल्हन पक्ष ने बारातियों का स्वागत किया. द्वारपूजा और जयमाल के बाद बारातियों का खाना-पीना हुआ. फिर रात 10 बजे डीजे पर भोजपुरी गाना बजाने को लेकर वर-वधु पक्ष में वाद-विवाद हुआ. इसके बाद बारातियों ने बीच-बचाव करने आए दुल्हन के भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.

 

इसे भी पढ़े :-8 दिनों तक 16 साल के लड़के को बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई, उल्टा लटका कर पिटाई, मचा बवाल

 

हमले में वधु पक्ष के तीन लोग अजय पासवान , सत्यम पासवान और रामा पासवान घायल हो गये. परिजनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सुकरौली ले गए, जहां से उन्हें बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान अजय पासवान की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है. मौके पर फोरेंसिक टीम मौजूद है. परिजनों की तहरीर के आधार पर सुंसगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है. आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.

 

इसे भी पढ़े :-तीन साल की बच्ची‎ से ‎‎दुष्कर्म, आरोपी को कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस, वकीलों ने जमकर कर की कुटाई

 

बारातियों ने चाक़ू से गोदकर कर दी हत्या :  घटना के बाद बाराती मौके से भाग निकले. दूल्हे का परिवार भी भाग निकला. परिजनों ने बताया कि संजना और दीपक की शादी पिछले साल शादी हुई थी. इसी बीच दूल्हे के पिता की मौत हो गई तो शादी को एक साल के लिए टाल दिया गया था. 19 फरवरी को मारपीट और हत्या के चलते शादी नहीं हो पाई.

मृतक की मां ने बताया, ‘डीजे बंद कराने को लेकर विवाद हुआ. हमारा बेटा गाना बंद कराना चाहता था, तभी बारातियों ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी.’

 

इसे भी पढ़े :-नशे में चूर दरोगा ने किया शर्मशार, बस स्टॉप पर एक महिला के साथ अश्लील हरकतें

 

बारातियों ने चाक़ू से गोदकर कर दी हत्या : सीओ कुंदन सिंह ने बताया, ‘शादी में मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जांच में यह बात सामने आई है कि डीजे पर भोजपुरी गाना बजाने को लेकर लड़की पक्ष और लड़के पक्ष में बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई. बारातियों ने दुल्हन के भाई की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद बाराती भागने लगे. दूल्हा भी बिना शादी किए भाग निकला. 8 बारातियों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस शादी समारोह के वीडियो भी खंगाल कर फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.’

 

प्रेमिका को पाने प्रेमी पहुंचा थाना, सुसाइड करने की दी धमकी, इंस्टाग्राम में हुई थी दोस्ती