वेल विशर फाउंडेशन : अफसरों को बांटे मास्क और ग्लब्स

Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला अकलतरा के सामाजिक संस्था वेल विशर फाउंडेशन द्वारा अकलतरा नगर से मजदूरों को लेने चाम्पा रेल्वे स्टेशन जाने वाली प्रशासनिक टीम की सुरक्षा के लिए नायब तहसीलदार आस्था चन्द्राकर को 100 नग ग्लव्स व 50 नग मास्क सौंपा गया|
संस्था के सदस्यों ने बताया कि प्रशासन की टीम अपने जिम्मदारियों को बखूबी निभा रही है, उनकी सुरक्षा  हमारे लिए अति महत्वपूर्ण है, हमे हर संभव कोरोना वॉरियरस का सहयोग करना चाहिए, मौके पर संस्था के अविनाश सिंह, छोटू कश्यप, चिराग शर्मा, गौतम साहू, श्रीमती रजनी साहू, प्रशांत कोटंगले, नितेन्द्र राणा, दीपक साहू, प्रेम निर्मलकर, विकास साहू, अविनाश साहू, रोहित हरगुनानी व अन्य उपस्थित रहे।

See also  पामगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, बस ने रौंदा महिला को, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम