जो ऋषभ पंत ने किया है वो कोई और नहीं कर सकता, केएल राहुल ने क्यों जोड़े ऋषभ पंत के आगे हाथ?

नई दिल्ली 
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पहले टेस्ट का पहला दिन भारत के नाम रहा। लीड्स में जारी इस टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के शतक के दम पर 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन बोर्ड पर लगाए। वहीं ऋषभ पंत 65 रन पर नाबाद रहे। जिस अंदाज में ऋषभ पंत ने अपनी पारी का आगाज किया था, उसी अंदाज में उन्होंने दिन का अंत भी किया। जब भी दिन का आखिरी ओवर होता है तो हर बल्लेबाज विकेट देने से बचना चाहता है और जितना हो सके उतना कम रिस्की शॉट खेलता है। मगर पंत तो पंत है। क्रिस वोक्स के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने कदमों का इस्तेमाल कर छक्का लगाया। उनका यह जिग्रा देख इंग्लैंड का हर कोई खिलाड़ी हैरान था।

पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद जब शुभमन गिल और ऋषभ पंत की जोड़ी ड्रेसिंग रूम में लौटी तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों समेत सपोर्ट स्टाफ ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान सीढ़ियों के पास खड़े केएल राहुल ने ऋषभ पंत को देखते ही उनके आगे हाथ जोड़ दिए। उनको भी मालूम है जो ऋषभ पंत ने किया है वो कोई और नहीं कर सकता।  

See also  ICC रैंकिंग में बड़ा उलटफेर: दीप्ति शर्मा पहली बार बनीं नंबर-1, स्मृति मंधाना का राज खत्म

बात मैच की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने धाकड़ शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। हालांकि शानदार बैटिंग कर रहे केएल राहुल 42 के निजी स्कोर पर 25वें ओवर में ब्रायडन कार्से का शिकार बने। इसके बाद डेब्यूटेंट साई सुदर्शन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का 8वां शतक जड़ते हुए 101 रनों की पारी खेली। जायसवाल को स्टोक्स ने आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद दिन के अंत तक कप्तान शुभमन गिल और उप-कप्तान ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को मौका नहीं दिया। गिल 127 तो पंत 65 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी हो गई है। दूसरे दिन शुभमन गिल और ऋषभ पंत की नजरें भारत को बड़े स्कोर की ओर ले जाने पर होगी।

See also  बैजबॉल छोड़ो, बेसिक्स पर लौटो वरना पड़ेगा भारी – पूर्व कप्तान माइकल वॉन की इंग्लैंड टीम को चेतावनी