Wednesday, December 4, 2024
spot_img

टीवी एक्ट्रेस का व्हाट्सएप हैक, हैकर कर रहा अश्लील वीडियो कॉल

नई दिल्ली, । टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का व्हाट्सएप अकाउंट हैक होने की खबर आ चुकी है। अब एक्ट्रेस ने हैकिंग करने वाले आदमी के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किये हैं। स्पॉट ब्वॉय से बातचीत में एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने बताया है कि व्हाट्सएप अकाउंट हैक करने वाला उन्हें अश्लील वीडियो कॉल कर रहा है। एक्ट्रेस ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम सेल से कर दी है।

तेजस्वी प्रकाश ने बताया है कि मेरा फोन हैक करने वाला शख्स मेरे फोन में मौजूद कांटेक्ट से आसानी से चैटिंग कर रहा है। वह पहले उनसे फ्रैंडली बातें करता है। फिर उनसे एक लिंक शेयर करता है और उनसे कहता है कि वे वह कोड सेंड करें जो उन्होंने रिसीव किए हैं। फिर जैसे ही लोग व्हाट्सएप पर आने वाले कोड भेजते हैं। वह शख्स वीडियो कॉल करता है। जैसे ही कोई उस कॉल को रिसीव करता है, वह शख्स घटिया अश्लील हरकतें करने लगता है।

सेट पर सबसे सामने आ गया अश्लील कॉल

तेजस्वी ने बताया कि मैं कल मीरा रोड सीरियल की शूटिंग कर रही थी। एकाएक मुझे सेट पर एक वीडियो कॉल आया। मैं उस वक्त कई लोगों के साथ थी। जैसे ही मैंने कॉल का जवाब दिया। मैंने उस हैकर को देखा। उसने कपड़े तक नहीं पहने थे। सब कुछ बेहद घिनौना था

कई एक्ट्रेसेज हुईं शिकार

तेजस्वी प्रकाश की मानें तो उन्होंंने कई एक्ट्रेसेज से बात की है। करिश्मा तन्ना, तान्या शर्मा समेत कई एक्ट्रेसेज को ऐसे कॉल आए हैं। तेजस्वी प्रकाश के मुताबिक यह सब कुछ काफी शर्मिंदगी से भरा है। एक तो आप लड़की हैं और दूसरे एक्ट्रेस। हम बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि कर्ण संगीनी की एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश और उनके को-एक्टर असीम गुलाटी का व्हाट्सएक अकाउंट हैक हो गया था। वैसे भी आजकल सेलेब्रिटी के फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट हैक होने की खबर आती रहती है। लेकिन व्हाट्सएप अकाउंट का हैक होना चौंकाता है।(jagran)

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles