पामगढ़ में व्हाट्सएप हुआ हैक, पत्नी के साथ आने लगे अश्लील मैसेज

0
4410

JJohar36garh News| जांजगीर जिला के पामगढ़ में एक युवक का मोबाइल हैकरों द्वारा हैक कर लिया गया जिसके बाद उस मोबाइल के सभी नंबरों पर युवक की पत्नी के सम्बन्ध में अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए। परिचितों द्वारा जब युवक को फोन कर इसकी जानकारी दी तो उसे अपने व्हाट्सएप का हैंग होने की जानकारी हुई। युवक ने तत्काल इसकी सूचना पामगढ़ थाने में दी।

पीड़ित युवक ने बताया कि आज शाम उसके पड़ोस में रहने वाले युवक के मोबाइल पर 25 लाख रुपए की लाटरी का मैसेज आया था जो पिछले 3 दिनों से लॉटरी लगने का व्हाट्सएप पर आ रहा था जिसमें 25 लाख रुपए को भेजने की बात कर रहा था आज पैसे दूसरे नंबर पर भेज देने की बात हुई तो उसके पड़ोसी ने इसके मोबाइल को स्कैन करा दिया जिसके बाद उस मोबाइल पर जितने भी फोन नंबर सेव थे सभी पर उसके पत्नी के साथ उस युवक का अश्लील मैसेज जाने लगा। परिचितों द्वारा इस अश्लील मैसेज के संबंध में युवक को फोन किया गया तब युवक भी दंग रह गया उसने तत्काल अपने पड़ोसी के साथ थाना पहुंचा और इसकी लिखित शिकायत की।

नाम नहीं बताने वह चेहरा नहीं दिखाने की शर्त पर पड़ोसी ने बताया कि पिछले 3 दिनों से उसे किसी अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आ रहा था, जिसमें नंबर सेलेक्ट होने की बात कह कर लाखों रुपए जीतने की बात कही जा रही थी जब पैसा भिजवाने को बोला तो हैकरों ने एक अन्य व्हाट्सएप नंबर की डिमांड की हैकरों के कहे अनुसार युवक पड़ोसी का मोबाइल मांगा और उसके व्हाट्सएप नंबर को स्कैन कर भेज दिया जिसके बाद से हैकरों ने उस व्हाट्सएप में जितने भी नंबर थे उस नंबर पर अश्लील मैसेज भेजना शुरू कर दिया।फिलहाल युवकों की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।