बेटी को कहा मत करना शादी, अब स्वयं श्वेता तिवारी करने जा रही है तीसरी शादी

0
1613

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) दो साल के ब्रेक के बाद अब फिर से छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं. वह डेली सोप ‘मैं हूं अपराजिता’ (Main Hoon Aparajita) में एक ऐसी मां की भूमिका निभा रही हैं, जो अकेले तीन बेटियों की परवरिश कर रही है. सीरियल की कहानी की तरह उनकी निजी जिंदगी भी रही है. वह दो शादियों के असफल होने के बाद दो बच्चों की अकेले परवरिश कर रही हैं. श्वेता कई महिलाओं के लिए जहां इंस्पिरेशन हैं, वहीं दो बार तलाक लेने की वजह से उन्हें काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ता है.

हाल ही में, श्वेता तिवारी ने ईटाइम्स को एक इंटरव्यू दिया है, जहां उन्होंने अपनी दो फेल शादी के बारे में बात की है. श्वेता ने बताया कि, दो फेल शादी के बाद लोग उन्हें बहुत ट्रोल करते हैं. समाज में उनके खिलाफ गलत बातें की जाती हैं, जिसका असर उनके बच्चों पर भी पड़ता है. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि, उन्होंने अपनी दूसरी शादी (अभिनव कोहली के साथ) को बचाने की कोशिश नहीं की थी, क्योंकि वह भांप चुकी थीं कि, अब ये खराब हो चुका है तो कभी ठीक नहीं हो सकता है. हालांकि, श्वेता ने खुलासा किया है कि, उन्होंने अपनी पहली शादी को बचाने के लिए बहुत कोशिश की थी.

तीसरी शादी पर बोलीं श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी साल 2019 से दूसरे पति अभिनव कोहली से अलग हो गई हैं. जब इंटरव्यू में पूछा गया कि, क्या वह फिर से शादी करने के बारे में सोच रही हैं तो एक्ट्रेस ने साफ जाहिर कर दिया कि, उनका ऐसा कोई प्लान नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा, “मैं शादी में विश्वास नहीं करती.” श्वेता अभी सिंगल हैं.

यही नहीं, श्वेता तिवारी अपनी बेटी पलक से भी शादी न करने के लिए कहती हैं. उन्होंने कहा, “मैंने अपनी बेटी से कह दिया है कि, शादी मत करो. हालांकि, यह उसका जीवन है और मैं उसे फोर्स नहीं कर सकती, लेकिन यह भी है कि, जिंदगी में शादी जरूरी नहीं है. हर शादी खराब नहीं होती है, पर कुछ लोग समझौता करते हैं. मैं अपनी बेटी से कहना चाहती हूं कि, वह ऐसा काम करे जिससे उसे खुशी मिले, लेकिन सामाजिक दबाव में न आएं. आप इसे इसलिए चांस मत दीजिए कि, आज नहीं ठीक है तो बाद में ठीक हो जाएगा. क्या पता इससे बद्तर हो जाए.”