शिवरीनारायण : कार सीखते-सीखते मौत को दे दी दावत, पुल के नीचे गिरी कार, बाल-बाल बचा चालक

जांजगीर जिला में एक व्यक्ति कार सीखते-सीखते अपने ही मौत को दावत दे दी| अनियंत्रित होने के बाद कार सीधे पुल के नीचे जा गिरी गनीमत रही की इस हादसे में जान बच गई| चालक को मामूली चोटे आई| मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत कुरियारी का है|

मिली जानकारी के अनुसार शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम कुरियारी के मुख्य मार्ग में गुरुवार की दोपहर 3:25 बजे वाहन सिखते वक्त कार सीधा जा गिरा पुल के नीचे खेत में जिसमें एक बड़ी हादसा होते-होते बच गई | एक युवक द्वारा वाहन सिखते वक्त कार को मोड़ने के दौरान बैलेंस बिगड़ गया | जिसकी वजह से वाहन सीधा पुल के नीचे जा गिरा| पुल के नीचे खेत होने की वजह से गाड़ी वही रुक गई | जिससे एक बड़ा हादसा टल गया | घटना में वाहन चालक को मामूली चोटे आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाहन क्रमांक CG-11 AA 22 वाहन चालक युवक अभी लर्निग चालक है और मोड़ते वक्त संभाल नहीं पाया होगा जिसकी वजह से यह घटना हुआ हालांकि वाहन चालक को मामूली चोटे आई है।
See also  ऐक्टिव सर्विंलेंस टीम के साथ सर्वे के लिए घर-घर पहुंचे कोरोना वारियर्स स्वास्थ्य कार्यकर्ता