मायके में बैठी पत्नी व बच्ची, मिलने पहुंचे पति की साले व ससुर ने कर दी पिटाई, दमांद हुआ लहूलुहान

0
25
रायगढ़।
जिले में साला ने अपने जीजा को जमकर पीटा है। इसमें ससुराल पक्ष के तीन लोगों ने भी लात, घूसों और डंडा पीटकर सिर फोड़ दिया है। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र की है।मिली जानकारी के मुताबिक ओडिशा के ग्राम तेलीपाली का रहने वाला रत्थुदास महंत (38) की शादी तकरीबन 12 साल पहले हुई थी। वह अपने ससुराल जूटमिल थाना क्षेत्र के ग्राम कुंजेडबरी आया था। कुशला दास महंत उसकी पत्नी है। शादी की शुरुआत में दोनों के बीच अच्छे संबंध थे।
इससे दोनों की 6 साल की एक बेटी भी है। शादी के कुछ साल बाद रत्थुदास और कुशला के बीच अक्सर पारिवारिक विवाद होने लगा। घरेलू झगड़े की वजह से करीब 4 साल पहले कुशला अपनी बेटी जागृति को लेकर मायके कुंजेडबरी रहने के लिए आ गई। गुरुवार को रत्थुदास बाइक पर सवार होकर पत्नी व बेटी से मिलने के लिए ससुराल कुंजेडबरी पहुंचा। ऐसे में शाम को करीब 6 बजे उसका साला गोपाल दास, बड़े पिताजी और चाचा ससुर के 2 बेटों ने झगड़ा शुरू कर दिया।
घायल ने बताया कि कुंजेडबरी क्यों आए हो कहकर गाली गलौज करने लगे। जान से मारने की धमकी दी। रत्थुदास का साला गोपाल ने डंडे से सिर और शरीर पर वार कर दिया। वारदात के बाद रत्थुदास किसी तरह वहां से बचकर निकला। इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा। घटना की जानकारी जब रत्थुदास के बड़े भाई सुमंता दास को लगी। उसने जूटमिल थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। आगे की जांच में जुट गई है।