कुछ महिलाएं अब सभी रिश्तों और मर्यादाओं को भूलकर अपने परिवार की जिंदगी खराब कर रही हैं। कई बार ऐसे मामले सामने आते, जिन्हें सुनकर आपको यकीन नहीं होता कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है। ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। दरअसल, इस वीडियो में एक पति रिपोर्टर से अपनी बेबसी के बारे में बताता है। पति बताता है कि उसकी पत्नी से उसे धोखा देकर किसी और के साथ संबंध बनाए।
इसे भी पढ़े :-घर में पत्नी ब्वॉयफ्रेंड के साथ कर रही थी मस्ती, आ धमका पति, देखें भी हुआ क्या
सिर्फ सोई ही तो, और कया किया..
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स कहता है, ट्रेनिंग के बाद जब उसे पहली पोस्टिंग मिली तो वह कहने लगी कि उसे तलाक चाहिए। अगर तुम मुझे तलाक नहीं दोगे तो मैं अपना धर्म बदल लूंगी, फिर यह शादी अपने आप टूट जाएगी। शख्स आगे कहता है कि मेरी पत्नी कहती है, मैंने तुम्हारे साथ क्या गलत किया? सिवाय किसी और के साथ सोने के।
इस बातचीत के दौरान वह अपनी पत्नी की कॉल रिकॉर्डिंग भी चलाता है। रिकॉर्डिंग में पत्नी वही बात कहती है, जो उसका पति कहता है। पति रोने लगता है। शख्स कहता है- पुरुष होना ही मेरा अपराध है। इस देश में मर्द होना गुनाह है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना कहां और कब हुई।
वीडियो देखने के बाद लोगों ने जताया गुस्सा
इस वीडियो को एक पूर्व यूजर ने शेयर किया है। वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक पूर्व यूजर ने लिखा कि इसमें दिक्कत अरेंज मैरिज की है, जिन लड़कियों को इन शादियों में धकेला जाता है, वे मौका मिलते ही भाग जाती हैं। एक यूजर ने लिखा कि अगर इस देश में पुरुषों के लिए कोई कानून है तो वो सिर्फ उत्पीड़न करने वालों के लिए है।
All thanks to gender biased laws against men, maintenance and alimony pic.twitter.com/3ltJ3WfEIS
— The Purusharth 🌟 (@thepurusharth) December 17, 2024