सोशल मीडिया में पति को बुरी तरह पीटते हुए एक पत्नी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. पीटने की वजह भी इतनी मामूली जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पति बेचारा सिर्फ खाना खाए बिना सो गया.
इससे पत्नी गुस्सा हो गई और क्रिकेट खेलने के बैट इतना मारा कि उसका सिर ही फट गया. बाद में इलाज के लिए उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसके सिर में 15 टांके आए हैं.
बताया गया कि घटना राजस्थान में बीकानेर की है. यहां पत्नी ने पति से खाना खाने के लिए कहा. मगर वो बिना भोजन किए ही सो गया. इससे गुस्साई पत्नी ने बैट हाथ में लिया और पति की धुनाई शुरू कर दी. इधर पति के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे और किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया.
https://www.instagram.com/reel/Cf_REXKjRQj/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
स्थानीय मीडिया के मुताबिक मामला बीकानेर के रिडमलसर गांव का है. पड़ोसियों ने बताया कि दंपत्ति में आए दिन झगड़ा होता रहता था. शुरुआत में पड़ोसियों ने झगड़े के शोर को नजरअंदाज किया मगर जब पति की बुरी तरह चिल्लाने की आवाज सुनी, तो तुरंत दोनों के घर पहुंचे.इस दौरान देखा कि पति बैट से अपनी की धुनाई कर रही है. मालूम हो कि वीडियो इंस्टाग्राम पर memes.bks के पेज पर भी अपलोड किया गया है. वीडियो पर नेटिजन जमकर कमेंट कर रहे हैं.(Ajency)