जांजगीर जिला के नवागढ़ में एक शराबी ने पिने के लिए पैसे नहीं देने पर अपनी पत्नी की बेदम पिटाई कर दी| छुड़ाने आए बेटी-बेटा की भी उसने पिटाई कर दी| महिला ने इसकी शिकायत थाना में की है| शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है| घटना नवागढ़ थाना के ग्राम महंत की है|
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम महंत भाटापारा निवासी श्रीमती गीता चौहान पति वीरेंद्र चौहान उम्र 28 साल ने शिकायत में बताया की दिनांक 19.02.2024 के प्रात: 06/00 बजे मेरा पति मेरे से शराब पीने के लिये पैसा मंग रहा था| मैं देने से मना किया तुम स्वयं काम करके देते नही हो और मंगते रहते हो बोली हूं| तब मेरा पति विरेन्द्र चौहान मुझे मां बहन की अश्लील गाली गलौच करते हुये एवं जान से मारने की धमकी देते हुये मुझे हाथ मुक्का एवं डण्डा से मारपीट किया| जिससे मेरे सिर दाहिना हाथ बायां पैर के पीडली में चोंट लगी हैं एवं पूरे शरिर में दर्द हो रहा हैं | घटना को मेरा पुत्र विकास चौहान पुत्री दिव्या चौहान देखे एवं छुडाये हैं उनको भी मारपीट करने के लिए उतारू हो गया था|