बिलासपुर : पत्नी की डंडे से पीट पीटकर हत्या, फिर खुद फांसी पर झूला

पत्नी की डंडे से पीट पीटकर हत्या, फिर खुद फांसी पर झूला

पत्नी की डंडे से पीट पीटकर हत्या, फिर खुद फांसी पर झूला : बिलासपुर जिला के बेलगहना चौकी क्षेत्र के उमरिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां घरेलू विवाद के चलते एक पति ने पहले अपनी पत्नी की डंडे से वार कर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

इसे भी पढ़े :- मछली पालन के लिए सरकार दे रही 60 प्रतिशत तक का अनुदान, जाने आवेदन की प्रकिया

सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जहां एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। घटनास्थल से दो शव बरामद हुए, एक महिला का शव कमरे के अंदर और पुरुष का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। दोनों का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

एफएसएल टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की, जिसमें प्रथम दृष्टया सामने आया कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद पति ने गुस्से में आकर पत्नी की जान ले ली और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। 

बिलासपुर : बिना कोई नोटिस दिए तोड़ दिया आशियाना, बेघर हुए छोटे बच्चों और बुजुर्ग, लोगों में आक्रोश

Join WhatsApp

Join Now