प्रसव पीड़ा से कहराती पत्नी अस्पताल ले जाने की करती रही विनती, पति दहेज की करने लगा मांग, जच्चा-बच्चा की हुई मौत

जयपुर में नौ महीने का गर्भ था और प्रसव पीड़ा बेहद तेज थी। पति के हाथ जोड़ती रही विनती करती रही कि अस्पताल ले चले, लेकिन दरिंदा पति हॉस्पिटल ले जाने की बजाए दहेज की मांग करता रहा। नतीजा ये रहा कि पत्नी और बच्चे दोनो की मौत हो गई। अब पूजा की बहन ने अपने जीजा और उसके परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। मामला प्रताप नगर थाने का है।

शादी के कुछ समय बाद से ही पति दहेज की करने लगा मांग

पुलिस ने बताया कि पूजा की शादी साल 2020 दिसम्बर के महीने में हुई थी। वह और उसका पति शिवम दोनो के परिवार करौली जिले के रहने वाले हैं। लेकिन शादी के कुछ दिनों के बाद शिवम अपनी पत्नी पूजा को लेकर जयपुर आ गया। जयपुर के प्रताप नगर इलाके में किराये का कमरा लेकर रहने लगा और यहीं पर काम करने लगा। उसके बाद शिवम ने पत्नी पूजा से रूपए मांगना शुरू कर दिया और कहा कि अपने पिता से आठ लाख रुपए लेकर आए। फिर जयपुर में मकान लेना है। बात करौली तक पहुंची तो पूजा के पिता शिवम और उसके परिवार के पाए आए और रूपए देने में असमर्थता जाहिर की।

See also  अयोध्या में दीपोत्सव की रौनक, पर्यटन मंत्री ने झांकियों की शोभायात्रा को दिखाई हरी झंडी

पैसे नहीं मिलने पर आए दिन दरिंदा बनता गया पति

इस दौरान पूजा गर्भवती हो गई, लेकिन पति ने टॉर्चर किया तो उसका गर्भपात हो गया। उसके बाद पूजा पर अत्याचार और बढ गए। पति रूपयों की मांग करता और अनुचित व्यवहार करता। पूजा की बहन प्रियंका ने पुलिस को बताया कि शिवम अपने ऑफिस में काम करने वाली एक युवती के भी संपर्क में रहने लगा और बहन पर और ज्यादा टॉर्चर करने लगा। इस बीच परिवार वाले पूजा को यही समझाते रहे कि सब जल्द सही हो जाएगा। इस बीच बहन दुबारा गर्भवती हुई।

दर्द के मारे पत्नी पति से हॉस्पिटल ले जाने के करती रही गुहार, नहीं पसीजा दिल

प्रियंका ने पुलिस को बताया कि 20 अप्रेल को पूजा का फोन आया कि वह नौ महीने की गर्भवती है और बेहद तेज लेबर पैन से गुजर रही है। अस्पताल नहीं जाना हआ तो अनर्थ हो जाएगा। पूजा ने प्रियंका को बताया कि शिवम यही हैं लेकिन अस्पताल ले जाने से पहले आठ लाख रुपए मांग रहे हैं। प्रियंका और उसका परिवार कुछ कर पाते इस बीच अगले दिन 21 अप्रेल को पूजा की मौत की खबर आई। इस पूरे मामले में अब पूजा की बहन प्रियंका ने प्रताप नगर थाने में शिवम और उसके परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है।

See also  केसी वेणुगोपाल 'टूल किट' के तौर पर कर रहे काम, सरकार को बदनाम करना मकसद: निशिकांत दुबे