पत्नी की गला काटकर नृशंस हत्या, फरार आरोपी पति हिरासत में

पत्नी की गला काटकर नृशंस हत्या, फरार आरोपी पति हिरासत में
पत्नी की गला काटकर नृशंस हत्या, फरार आरोपी पति हिरासत में : सरगुजा जिले के मैनपाट में चरित्र को लेकर शंका पर विवाद को लेकर पति ने पत्नी की गला काटकर नृशंस हत्या कर दी और भाग निकला। घटना बुधवार दोपहर की है। जब बच्चे वापस घर पहुंचे तो उन्हें हत्या की जानकारी मिली। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने फरार आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मामला कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, नर्मदापुर के खालपारा में टेलसाय माझी (40 साल) का बुधवार दोपहर अपनी पत्नी मुडाई माझी (38 साल) से विवाद हुआ। विवाद के दौरान दोनों नशे की हालत में थे। विवाद बढ़ने पर टेलसाय माझी ने टांगी से मुडाई माझी के गले पर जोरदार वार कर दिया। टांगी के वार से मुडाई माझी का गला कट गया। वह जमीन पर गिर गई एवं उसकी मौके पर मौत हो गई।

Join WhatsApp

Join Now