बाबा के साथ पकड़ाई पत्नी, घर से निकली थी मार्केट के नाम पर, गुस्से में पति ने क्या कहा देखें विडियो

सोशल मीडिय पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर भरोसा नहीं होता है. हम आपके साथ ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पति अपनी पत्नी को बाबा के साथ पकड़ लेता है. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

बाबा के साथ पत्नि को लेता है पकड़

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स कैमरा को ऑन करते हुए घर में दाखिल होता है. शख्स जैसे ही घर में एंट्री लेता है तो देखता है कि बाबा की गोद में उसकी पत्नि सिर रखकर सो रही है. पत्नी की नजर पड़ती ही, वो तुरंत उठ जाती है. पति पूछता है कि तू तो मार्केट बोलकर गई थी लेकिन यहां पर क्या कर रही है. इस पर पत्नि कहती है कि हमारा बच्चा नहीं हो रहा था तो बाबा को दिखाने आई थी.

क्या वाकई में ऐसा हुआ कुछ?

इस पर पति जवाब देता है कि गोद में सिर रखकर दिखाने का कौन सा तरीका है? पति काफी गुस्से में दिखाई दे रहा होता है. पत्नि और पति के बीच काफी लंबी बहस होती है. हालांकि, इस वीडियो को गौर से देखिएगा तो लगेगा कि प्रैंक वीडियो है. खैर, इस वीडियो की सच्चाई क्या है? फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है.

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?

इस वीडियो एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. एक यूजर ने लिखा कि यार क्यों फर्जी वीडियो बनाते हो? एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में लोग वायरल होने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई वीडियो सही से बनाओं रियल वाली फीलिंग नहीं आई है.वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने ट्रोल भी किया है.

Join WhatsApp

Join Now