जांजगीर जिला के शिवरीनारायण में एक पति ने चरित्र शंका करते हुए अपनी पत्नी को टंगिया से हमला कर दिया | जिससे उसकी मौत हो गई | घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया| घटना शिवरीनारायण के जोगीडीपा पारा की है | आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है |
जानकारी के मुताबिक, जोगीडीपा के वार्ड नंबर 1 में संपत सारथी अपनी पत्नी सुरेखा सारथी (45 वर्ष) और 2 बच्चों के साथ रहता है। पति संपत को शराब पीने की बुरी लत है, जिसके कारण उनके बीच आए दिन विवाद होता रहता था। वो बच्चों के साथ भी शराब पीकर मारपीट करता था। परिवार ने कई बार इस बात की शिकायत पुलिस से भी की थी, लेकिन मामले का कोई समाधान नहीं निकला।
शुक्रवार को भी दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिससे गुस्से में आकर आरोपी ने अपनी पत्नी के चेहरे पर कुल्हाड़ी से 2-3 बार बेरहमी से जानलेवा वार किया। जिससे मौके पर ही पत्नी सुरेखा की मौत हो गई। शिवरीनारायण थाना प्रभारी रविंद्र अनन्त ने बताया कि आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जब वे मौके पर पहुंचे, तो आंगन में शव पड़ा हुआ था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही थी।
पुलिस को बालपुर थाना सरसींवा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ से पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपनी पत्नी की चरित्र पर शंका होने पर लकड़ी के बेठ एवं टंगिया से हत्या करना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त टंगिया को बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अक्सर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता था, जिसकी शिकायत भी थाने में की गई थी। दोनों को समझाया-बुझाया भी गया था। दो-चार दिन आरोपी ठीक रहता था, लेकिन इसके बाद वो फिर से मारपीट और झगड़ा शुरू कर देता था। आरोपी के दो बच्चे हैं, जिसमें 14 साल का बेटा और 16 साल की एक बेटी है। आरोपी पति संपत सारथी और सुरेखा सारथी झाड़ू, सूप, टुकनी बेचने का काम करते थे।
आरोपी सम्पत सारथी निवासी शिवरीनारायण को दिनांक 07.01.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया । आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक रविंद्र अनंत , सउनि रामेश्वर प्रसाद यादव, प्र.आर. रूद्रनारायण कश्यप, प्र. आर. किशोर दीवान ,प्रधान आरक्षक शिवनंदन जलतारे, परमानंद घृतलहरे आरक्षक प्रवीण साहू एवं सुंदर अनंत का सराहनीय योगदान रहा|