पत्नी रात में घर से गायब, पीछा करने पर दी जान से मारने की धमकी, पति ने पुलिस में लगाई गुहार, जाँच में जुटी पुलिस

मुरादाबाद के सरकड़ा गांव में एक पति ने एसएसपी से हैरान करने वाली शिकायत की। उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी रात में घर से गायब हो जाती है, मारपीट करती है और जान से मारने व खुदकुशी की धमकी देती है। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

 

मुरादाबाद में शुक्रवार का दिन एसएसपी ऑफिस के लिए बिल्कुल आम था, लेकिन तभी एक युवक अंदर आया जिसकी शिकायत सुनकर अफसर भी कुछ देर तक चुप रह गए। आमतौर पर घरेलू विवादों में पति–पत्नी एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं, लेकिन यहां मामला उल्टा था। इस पति ने अपनी ही पत्नी से जान का खतरा बताया और उसकी रातों की हरकतों ने पूरे मामले को रहस्यमय बना दिया।

पत्नी रात में घर से गायब, शादी के एक साल बाद शुरू हुआ शक

घटना मूढ़ापांडे थाना क्षेत्र के सरकड़ा गांव की है। यहां रहने वाला एक युवक अपनी परेशानियों का पुलिंदा लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा। उसने बताया कि उसकी शादी को एक साल ही हुआ है, लेकिन पत्नी का व्यवहार शुरुआत से ही असामान्य लग रहा था। उसका दावा है कि पत्नी अक्सर रात को अचानक बिस्तर से उठती है और बिना बताए घर से बाहर चली जाती है। फिर सुबह होने से पहले वापस आकर ऐसे लेट जाती है जैसे कुछ हुआ ही नहीं।

See also  मां को आया सपना, बेटे ने कहा - मैं अभी जिंदा हूं, फिर खोदी गयी कब्र
पत्नी रात में घर से गायब
पत्नी रात में घर से गायब

पत्नी रात में घर से गायब, “पीछा किया तो मारपीट की, जान से मारने की धमकी दी”

युवक ने बताया कि उसने कई बार अपनी पत्नी का पीछा करने की कोशिश की ताकि पता चल सके कि वह रात में कहां जाती है, लेकिन हर बार वह पकड़ में नहीं आई। बल्कि जब पत्नी को शक हुआ कि वह उसका पीछा कर रहा है, तो उसने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के अनुसार उसकी पत्नी कहती है कि वह जहर खा लेगी या बिजली का तार पकड़कर जान दे देगी और पूरे परिवार को जेल भिजवा देगी।

“पत्नी मायके में रहने का दबाव डालती है”

युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी लगातार मायके में ही रहने का दबाव बनाती है। वह उससे कहती है कि वह अधिक पैसे कमाकर मायके में लाकर उसके हाथ पर रखे। इंकार करने पर घर में बवाल करती है और लड़ाई-झगड़ा शुरू हो जाता है।

See also  गैंगरेप के दोषी को 15 दिन पत्नी के साथ रहने की मिली इजाजत, बच्चा पैदा करने के लिए लगाई थी अर्जी

पत्नी रात में घर से गायब, “मेरी पत्नी किसी और से बात करती है” – पति का आरोप

पीड़ित को शक है कि उसकी पत्नी के किसी अन्य युवक से संबंध हैं। इसी वजह से वह रात में घर से निकल जाती है।युवक ने यह भी बताया कि हाल ही में उसके जीजा ने उसे जान से मारने की धमकी दी है, जिससे उसकी चिंताएं और बढ़ गई हैं।

पत्नी रात में घर से गायब, एसएसपी ने किया जांच का आदेश

पति की शिकायत सुनकर एसएसपी ने पूरा मामला गंभीर मानते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस अब पत्नी, उसके परिवार और गांव के लोगों से पूछताछ कर पूरे मामले की तह तक जाने की तैयारी कर रही है।

https://johar36garh.com/bike-loan-from-sbi/