पत्नी ने पति को मारने उठाई ईंट,पति के उठे तोते, विडियो जमकर वायरल

0
941

पति-पत्नी के कलेश के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. इस बार भी ऐसा ही एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक पत्नी अपने पति को मारने के लिए ईंट उठा लेती है. हालांकि, ईंट उसके पति को लगता नहीं है और पीछे की तरफ गिर जाता है. इसके बाद पति भी उसे कसकर जकड़ लेता है और खूब मारता है.

पत्नी ने पति को मारने उठाई ईंट,पति के उठे तोते, विडियो जमकर वायरल
इस वीडियो को एक्स पर @Ghar Ke Kalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है कि पति-पत्नी के बीच कलेश इसलिए हो रहा है क्योंकि पति अपनी पत्नी की अनुमति के बिना अपने काम पर वापस जा रहा था. इसपर लोगों ने खूब कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘क्या इस वीडियो का पार्ट 2 भी है.’

लोगों ने किए मजाकियां कमेंट्स

वहीं, एक और यूजर ने लिखा, ‘ये अलग तरह का कलेश है. ऐसी वीडियो रोज आनी चाहिए.’, एक और यूजर ने लिखा, ‘अरेंज मैरिज डरावनी है. अगर पत्नी ऐसी हुई तो फिर क्या होगा.’ ऐसे कई मजाकियां कमेंट्स लोगों ने किए हैं. किसी ने पीछे खड़ी लड़की की तरफ इशारा करते हुए ये भी लिखा कि दर्शक हंस रहे हैं मतलब ये पूरा ड्रामा है.

पत्नी ने पति को मारने उठाई ईंट,पति के उठे तोते, विडियो जमकर वायरल

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब इस तरह का वीडियो वायरल हो रहा है. ऐसे कई वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं. हालांकि, इसे लोग कई बार देख चुके हैं. घर के कलेश नाम से बना ये अकाउंट इस तरह के कई वीडियो शेयर करता रहता है.