बिहार के गोपालगंज में महिला की हत्या (Murder of Woman in Gopalganj) कर दी गई है. नगर थाना क्षेत्र के तुरकन्हा गांव में एक हैवान पति पर अपनी ही पत्नी की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगा है. परिजनों के मुताबिक मृतक के पति ने ही उनको फोन कर मौत की खबर दी है. वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं आरोपी पति को पुलिस अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना शनिवार देर रात नगर बथाना क्षेत्र के तुरकहा गांव की है.
घटना के बारे में के भाई समीम अंसारी ने बताया कि 2 वर्ष पहले उसकी बहन साथिया का कौशर अली से शादी हुई थी. दोनों का 6 महीने का एक बच्चा भी है. शादी के बाद से पति समेत ससुराल पक्ष के लोग जब-तब उसके साथ मारपीट करते थे. इस बीच शनिवार को साथिया ने अपनी बीमार मां से मिलने की इच्छा जाहिर की लेकिन ससुराल के लोगों ने मान कर दिया. जिद करने पर पति कौशर अली और उसकी मां-बहन ने मिलकर हत्या कर दी.
मृतक के परिजनों के मुताबिक हत्या के बाद उन लोगों को कौशर अली ने फोन कर बताया कि उसकी बहन की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई है. जबकि कल रात तक उसे कोई बीमारी नहीं थी. वहीं नगर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले में आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.