प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है. केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से यह किस्त चार महीने के अंतराल पर तीन किस्त में जारी की जाती है. अभी तक इस योजना में 12 किस्त दी जा चुकी है और 13वीं किस्त (13th Installment of PM Kisan Yojana) का इंतजार किया जा रहा है. अगर आप भी इस योजना का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं तो पीएम किसान योजना की नई लिस्ट ( PM Kisan Yojana New List) में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के पोर्टल पर पात्र किसानों की लिस्ट जारी की गई है. अगर आप इसकी जांच करना चाहते हैं तो आपको पोर्टल पर जाना होगा. यहां आप न सिर्फ अपना नाम ही चेक कर सकते हैं, बल्कि आसपास और पूरे गांव के लोगों का नाम चेक (Name in PM Kisan Yojana List) कर सकते हैं. साथ ही अगर आप दूसरे गांव के भी किसी किसान का नाम चेक करना चाहते हैं तो भी जान सकते हैं.
लिस्ट चेक करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता
यदि आपने हाल फिलहाल में ही आवेदन किया है तो आपको अनिवार्य रूप से यह लिस्ट देखना चाहिए, क्योंकि इससे कंफर्म हो जाएगा कि आपके खाते में पैसा आएगा या नहीं? अगर नाम नहीं है तो आप आवेदन में हुए गलतियों को सुधार सकते हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आपको अपने जिले का नाम, ब्लॉक नाम, गांव का नाम और किसान का नाम पता होना चाहिए.
कैसे चेक कर सकते हैं लिस्ट में नाम
- सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
- यहां पर आप फॉर्मर कॉर्नर के तहत बेनिफिशियरी लिस्ट में जाएं.
- बेनिफिशियरी लिस्ट में क्लिक करते ही नया पेज ओपेन होगा.
- इस पेज पर आपको जिला, सब जिला, ब्लॉक और गांव के नाम की जानकारी देनी होगी.
- सभी जानकारी भरने के बाद लिस्ट दिख जाएगा, जहां आप अपना या गांव में किसी का भी नाम चेक कर सकते है.
कब आएगी पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 13वीं किस्त
सरकार पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त जल्द जारी कर सकता है. इस योजना के तहत ईकेवाईसी नहीं कराने वाले किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त नहीं भेजी जाएगी. आप घर बैठे पोर्टल पर जाकर ईकेवाईसी कर सकते हैं.