जांजगीर जिला में नवविवाहिता महिला को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर आत्महत्या करने के लिए उकसाने पर पुलिस ने पति सहित परिवार के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के पति, सास-ससुर और ननंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी नवविवाहित महिला को सोने, चांदी के जेवर और अन्य बातों को लेकर प्रताड़ित किया करते थे, जिससे परेशान होकर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
इसे भी पढ़े :-CG : स्कूल के कमरे में रस्सी से लटकटा मिला छात्र का शव, कक्षा तीसरी का था छात्र
पुलिस के अनुसार शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के रिंगनी निवासी सरिता कश्यप की शादी करीब दो साल पहले गांव मरघट्टी गांव के एक युवक से हुई थी। जिससे महिला का एक बच्चा भी है। इस बीच महिला को गांव के ही दुकालू कश्यप से प्रेम हो गया,जिसके बाद महिला ने अपने पति और बच्चों को छोड़कर करीब 6 महीन पहले दुकालू कश्यप से शादी कर ली।
इसे भी पढ़े :-CG : तीन माह तक लगातार दैहिक शोषण करने के बाद युवक फरार, शिकायत के बाद पहुंचा जेल
सामाजिक बैठक के बाद दुकालू के घर वालों ने महिला को अपना लिया था। कुछ महीने बाद महिला के ससुराल वाले महिला को मायके से लाए हुए सोने-चांदी के जेवर को पहले पति के यहां छोड़कर आ गई हो कहकर और अन्य बातों को लेकर लगातार प्रताड़ित करते थे। जिसकी वजह से महिला ने घर मे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। महिला के फांसी लगाने की सूचना पुलिस को दी गई।
इसे भी पढ़े :-CG : बेटे उल्टा लटका कर की पिटाई, हुई मौत, आरोपी पिता-पुत्र से पूछताछ जारी
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजा। जांच के दौरान पुलिस को महिला के ससुराल वालों ने प्रताड़ित करने की जानकारी मिली। पुलिस ने आरोपी पति दुकालू कश्यप, ससुर मट्टूराम कश्यप, सास झुलबाई कश्यप, ननंद कौशिल्या कश्यप को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।