मध्यप्रदेश के धारा जिले के टांडा क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला को कुछ लोग बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं और आसपास के लोग महिला की मदद करने की बजाए उसका वीडियो बना रहे थे.
इसे भी पढ़े :-कर्नाटक के सरकारी कार्यक्रमों में भारत रत्न डॉ. बीआर अंबेडकर की तस्वीर रखना अनिवार्य, विधानसभा का सत्र शुरू करने पर हुआ चर्चा
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हैं. वीडियो की मदद से पुलिस ने आरोपी को चिन्हित किया और उसे गिरफ्तार कर लिया. इस घटना का मुख्य आरोपी निर सिंह है जो कोकरी थाना गंधवानी का निवासी है. वहीं पुलिस फिलहाल अन्य आरोपियों की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़े :-पिता के अंतिम संस्कार कर लौटे बेटे ने रो-रो के दम तोड़ा, 3 घंटे में बेटे की भी चिता जली
इस बारे में बात करते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा, “हमने सोशल मीडिया पर महिला को बेरहमी से पीटने का वीडियो देखा था. इस मामले पर मैंने और मेरी टीम ने एक्शन लेते हुए कार्रवाई शुरू की. इसके बाद हमने अज्ञात आरोपियों की जांच करना शुरू किया और हमें पता चला कि यह वीडियो टांडा क्षेत्र का था. इसके बाद हमने एक्शन लेते हुए महिला के साथ मारपीट कर रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश के लिए हमारी पूरी टीम रवाना हो चुकी है. मध्यप्रदेश शासन की पहली प्राथमिकता रही है कि वो महिलाओं के सम्मान की रक्षा करे. साथ ही यह पुलिस का कर्तव्य है कि वो महिला की रिपोर्ट पर एक्शन लें. हमने इस अपराध को पंजीकृत कर लिया है और हम इस पर सख्त कार्रवाई करने वाले हैं”.
इसे भी पढ़े :-बीजेपी करा रही थी योग, उधर मंडल कार्यकर्ता ने व्हाट्सएप ग्रुप में डाला लड़कियों के नग्न चित्र, मचा बवाल
साथ ही उन्होंने कहा, मैं सबको हिदायत दे रहा हूं कि महिलाओं के सम्मान के साथ जो भी खिलवाड़ करेगा या उनके साथ अभद्र व्यवहार करेगा उनके खिलाफ हम सख्त कार्रवाई करेंगे.
• #धार ज़िले की इस घटना ने एक बार फिर @BJP4MP शासन की महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाए हैं!
• वैसे ही #मध्यप्रदेश महिलाओं पर अत्याचार में पहले नंबर पर है! @DrMohanYadav51 जी,
– क्या धार की ये बहन आपकी सरकार से यह उम्मीद रख सकती हैं कि इस घटना की निष्पक्ष एवं त्वरित जांच होगी… pic.twitter.com/PTs7OHNY7L— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) June 22, 2024
इसे भी पढ़े :-कम गहने लाने पर भड़की दुल्हन की माँ, दुल्हे ने फेरे लेने से किया मना, मचा बवाल