CG : महिला पर पत्थर पटककर बेदर्दी से हत्या, नाली में फेंकी लाश, आरोपी फरार  

बलौदाबाजार जिला के लोहिया नगर के पास महिला की हत्या का मामला सामने आया है. युवक ने पहले अपनी रखैल पत्नी की लात घूंसों से पिटाई की. इसके बाद पत्थर में पटककर मार दिया और लाश को घर के सामने घसीटते हुए नाली में फेंक दिया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही.

 


इसे भी पढ़े :-पामगढ़ में पिता-पुत्र ने अपने पड़ोसी की राड, डंडा और मुक्के से मारपीट कर घायल, मामला दर्ज़ 


 

यह घटना रात्रि 8.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. फिलहाल घटना क्यों हुई, इसका पता नहीं चल पाया है. आरोपी विनय दुबे घटना के बाद से फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है. मृतिका सरस्वती कुर्रे की एक आठ माह की बेटी है. बता दें कि बीती रात भाटापारा में भी पत्थर से कुचलकर एक व्यक्ति की हत्या की गई थी, जिसके बाद यह दूसरी घटना है

See also  Big Breaking : पामगढ़ में मिले 8 संक्रमित, देखें किस-किस गांव में

 

 


इसे भी पढ़े :-पामगढ़ में बाराती युवक की पुरानी रंजिस को 3 लोगों ने की जमकर पिटाई, युवक हुआ लहूलुहान 


 

 

 


इसे भी पढ़े :-पामगढ़ में नवविवाहिता ने की आत्महत्या, पति, जेठ, जेठानी और सास के खिलाफ मामला दर्ज