बिलासपुर : पेट्रोल से भरी बोतल और माचिस लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची महिला, परिसर में मची अफरा-तफरी

बिलासपुर

बिलासपुर कलेक्ट्रेट में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब पेट्रोल और माचिस लेकर पहुंची एक महिला ने आत्मदाह की कोशिश की। महिला ने कलेक्ट्रेट में आवास की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान कुछ समय के लिए कलेक्टोरेट परिसर में अफरा-तफरी मच गई, गनीमत रही की मौके पर मौजूद लेडी कॉन्स्टेबल ने उसे समय रहते रोक लिया और उसके पास से पेट्रोल से भरी बोतल और माचिस छीन ली।

जानकारी के अनुसार चांटीडीह में हाल ही में अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान महिला का घर तोड़ा गया था और उसे अब तक दूसरी जगह पर आवास अलॉट नहीं किया गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच गई है और महिला को समझाने की कोशिश की जा रही है।

Join WhatsApp

Join Now