जांजगीर जिला में रविवार और सोमवार की मध्य रात एक महिला गैंगरेप का शिकार हो गई। शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों की उम्र 19 वर्ष है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30 सितंबर की मध्य रात लगभग डेढ़ से 2:00 बजे के बीच चांपा क्षेत्र के साथ युवक बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान महिला उन्हें अकेली सड़क पर मिली। जिसे उन्होंने सुनसान इलाके पर ले जाकर बारी-बारी सामूहिक दुष्कर्म किया ।घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
महिला ने इस घटना की शिकायत चांपा थाना में की। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चांपा श्री यदुमणि सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी चांपा जयप्रकाश गुप्ता एवं साइबर सेल प्रभारी सागर पाठक के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा चांपा क्षेत्र के विभिन्न संभावित सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण कर आरोपियों की पहचान करने में सफलता प्राप्त की गई। पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि वे एक सांस्कृतिक कार्यक्रम से लौटते समय महिला को अकेला पाकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिए।
टीम द्वारा तत्परता से की गई कार्रवाई में कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं—
1. पदीप मनहर पिता दिलीप मनहर, उम्र 19 वर्ष निवासी घोघरा नाल डिपरापारा वार्ड नंबर 14 चापा
2. शिवम बंजारे पिता पंचराम बंजारे, उम्र 19 वर्ष निवासी घोघरानाला डिपरापरा वार्ड नंबर 14 चाम्पा
3. कृष्णा खुटे पिता मुकेश खुटे, उम्र 19 वर्ष निवासी घोघरानाला डिपरापरा वार्ड नंबर 14 चाम्पा
4. अनिल महिलांगे पिता दिलेराम महिलांगे उम्र 19 वर्ष घोघरानाला मण्डल पारा वार्ड नंबर 13 चाम्पा
5. सुरज टंडन पिता अयोध्या प्रसाद टंडन, उम्र 19 वर्ष घोघरानाला चांदुपारा वार्ड नंबर 14 चाम्पा
6. दीपेश कुमार कुर्रे पिता रोहित कुमार कुर्रे, उम्र 19 वर्ष घोघरानाला डिपरापरा वार्ड नंबर 14 चाम्पा
7. शानू मीरझा पिता शांति लाल मीरझा उम्र 19 वर्ष निवासी सभी आरोपी घोघरा नाला चांपा