किराए के कार में महिला से छेड़छाड़, विरोध करने 10 महीने की बच्ची को चलती गाड़ी से बाहर फेंका, हुई दर्दनाक मौत

0
769

महाराष्ट से गुजरात जा रही शेयरिंग कैब में महिला से कार चालक और साथी यात्रियों ने कथित छेड़छाड़ का प्रयास किया. असफल रहने पर महिला की 10 महीने की बच्ची को चलती गाड़ी से बाहर फेंक दिया. घटना में बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई.

वहीं, महिला को भी बाद में कार से बहार फेंक दिया गया, जिसके कारण उसे भी गंभीर चोट आई हैं. मामले में गुजरात की मांडवी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

गुजरात के कच्छ जिले की मांडवी थाना पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी दी है. थाना के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़ित महिला के मुताबिक उसने साथ यह घटना पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर शनिवार सुबह हुई.

महिला ने पुलिस से कहा, ”वह अपनी 10 महीने की बेटी के साथ शेयरिंग कैब से वाड़ा तहसील में पेल्हार से पोशेरे लौट रही थी. कैब में उसके अलावा अन्य लोग भी मौजूद थे. गाड़ी मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर थी, उसी समय कार चालक और साथी यात्रियों ने मेरे साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी.

बच्ची को छीना और फेंक दिया

महिला ने आगे बताया, ”मैंने छेड़छाड़ का विरोध किया, इसी दौरान एक आदमी ने मेरी 10 महीने की बच्ची को छीना और चलती गाड़ी से बाहर फेंक दिया, बाद में मुझे भी गाड़ी से बाहर फेंक दिया.”

बच्ची की मौत, महिला अस्पताल में भर्ती

पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई और तेज रफ्तार गाड़ी से बाहर फेंकी गई महिला को गंभीर चोट आई हैं. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पुलिस अधिकार का कहना है कि फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है. महिला के स्वास्थ्य में सुधार आने पर आगे की जानकारी ली जाएगी. अभी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. कैब और उसमें सवार यात्रियों के बारे में पता लगाया जा रहा है.