जांजगीर जिला के अकलतरा में एक युवक ने बाइक में लिफ्ट देने के बहाने महिला को सुनसान जगह पर ले गया जहाँ उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया| जिसकी शिकायत महिला ने थाना में की| पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है| आरोपी के विरूद्ध धारा 64 BNS के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया|
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दिलीप रात्रे के द्वारा पीड़िता को मोटरसाइकिल से लिफ्ट देने के बहाने इंदिरा उद्यान के सुनसान जगह में ले जाकर दैहिक शोषण किया की रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 434/2024 धारा 64 BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी आरोपी दिलीप रात्रे को उसके सकुनत से पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो जुर्म स्वीकार किए जाने विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 18.09.2024 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।