हर दिन ऑफिस जाने के लिए लोग बस, ट्रेन या अपनी गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या हो अगर कोई हर रोज महिला प्लेन से जाती है ऑफिस? मलेशिया की एक भारतीय मूल की महिला की कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जो हर दिन फ्लाइट से अपने घर और ऑफिस के बीच सफर करती हैं। यह सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा, लेकिन इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि यह अनोखी दिनचर्या न सिर्फ उनके लिए फायदेमंद है, बल्कि उनके परिवार के लिए भी बेहतर साबित हो रही है। आइए जानते हैं…
इसे भी पढ़े :-स्टेज पर चढ़कर भर दी डांसर की मांग, देखकर हर कोई हैरान, अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
रोज हवाई जहाज से सफर करने वाली मां
एक भारतीय मूल की महिला की प्रेरणादायक कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यह महिला हर दिन हवाई जहाज से अपने घर और ऑफिस के बीच सफर करती हैं। आश्चर्य की बात यह है कि इस अनोखे सफर से उन्हें अपने बच्चों के साथ ज्यादा समय बिताने का मौका मिलता है। मलेशिया की रहने वाली राचेल कौर, जो एयरएशिया की फाइनेंस ऑपरेशन्स विभाग में असिस्टेंट मैनेजर हैं, हर सुबह 4 बजे उठती हैं और फ्लाइट पकड़कर अपने ऑफिस जाती हैं। उनका कहना है कि यह सफर उनके लिए सस्ता भी पड़ता है और उन्हें अपने परिवार के साथ बेहतर समय बिताने का अवसर भी मिलता है। पहले, वह कुआलालंपुर में किराए पर रहती थीं और हफ्ते में सिर्फ एक बार घर जा पाती थीं, लेकिन अब वह रोज अपने बच्चों के पास लौट सकती हैं।
इसे भी पढ़े :-CIBIL स्कोर देखकर लड़कीवालों ने तोड़ा रिश्ता, कम था लड़के का स्कोर
कैसे तय करती हैं रोज का सफर?
राचेल कौर ने बताया कि वह सुबह 4 बजे उठकर तैयार होती हैं और 5:55 बजे की फ्लाइट पकड़ती हैं। सुबह 7:45 बजे तक वह अपने ऑफिस पहुंच जाती हैं और पूरा दिन काम करने के बाद रात 8 बजे तक घर वापस आ जाती हैं। इस अनोखे सफर के बावजूद, उनका मासिक खर्च पहले के मुकाबले कम हो गया है। पहले वह किराए और अन्य खर्चों पर करीब 42,000 रुपये प्रति महीने खर्च करती थीं, लेकिन अब उनका खर्च घटकर 28,000 रुपये प्रति महीने रह गया है। इस यात्रा के दौरान, वह फ्लाइट में अपने लिए कुछ समय निकालती हैं, संगीत सुनती हैं और प्रकृति की सुंदरता का आनंद लेती हैं। उनका मानना है कि ऑफिस में काम करना, लोगों से मिलकर कार्य पूरा करना ज्यादा आसान होता है, इसलिए वह रिमोट वर्क की बजाय हर दिन ऑफिस जाना पसंद करती हैं।
इसे भी पढ़े :-व्यक्ति के जान पर बन आई पॉवरलिफ्टिंग, विडियो देखकर आप भी घबरा जाएँगे
खर्च हुआ कम, परिवार के साथ समय बढ़ा
जब लोग उनकी इस दिनचर्या के बारे में सुनते हैं, तो कई हैरान रह जाते हैं और कुछ लोग यह भी कहते हैं, “क्या आप पागल हैं?” हालांकि राचेल के लिए यह सफर थका देने वाला जरूर है, लेकिन जब वह घर पहुंचकर अपने बच्चों को देखती हैं, तो उनकी सारी थकान मिट जाती है। वो कहती हैं कि यह थोड़ा मुश्किल तो है, लेकिन परिवार के साथ समय बिताने के लिए यह बेहद जरूरी है। वो इसे लंबे समय तक जारी रखना चाहते हैं क्योंकि इससे उन्हें काम और परिवार में संतुलन बनाने में मदद मिलती है।
जहां हर तरफ लोग पैसे की वजह से परिवार से दूर हो रहे हैं, एक भारतीय मूल की महिला ने एक ऐसा काम किया है, जिससे उसके पैसे भी बच रहे हैं और वो काम और परिवार दोनों को समय दे पा रही है।
भारतीय मूल की रचेल कौर, मलेशिया में एयरएशिया की असिस्टेंट मैनेजर फाइनेंस है। पहले वह कुआलालंपुर… pic.twitter.com/Eel8zUzxUz
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) February 12, 2025