बिहार के भागलपुर में एक महिला ट्रेन में फोन से बात कर रही थी, तभी एक झपटमार मोबाइल लेकर भागने लगा. ट्रेन में बैठे लोगों ने चोर को पकड़ लिया. यात्रियों ने चोर को ट्रेन से लटका दिया. करीब 500 मीटर तक यात्री चोर को थप्पड़ मारते रहे. यात्रियों ने इसका वीडियो बनाया है जो अब वायरल हो रहा है.
झपटमार को ट्रेन धीमी होने पर छुड़ा लिया गया. जब छुड़ाने वाले उसे पीटने का ड्रामा करते हुए ले जा रहे थे. तब यात्रियों को अहसास हुआ कि ये उसी के गैंग के लोग हैं जो उसे बचाने आए हैं. यात्री जब तक ये समझे, ट्रेन दोबारा खुल चुकी थी और गैंग के मेंबर उसे छुड़ाकर सफाई से भगा ले गए.
View this post on Instagram