जांजगीर चांपा जिले के ग्राम मुनुंद में मारपीट से घायल महिला बिमला बाई का जिला अस्पताल में मुलायजा के लिए गई हुई थी। इसी दौरान रंजिश रखते हुए देवर जीवन कश्यप हत्या करने की नियत से तलवार लेकर जिला अस्पताल पहुंचा और महिला पर हमला कर दिया। जिसे बचाने के दौरान आरक्षक जयप्रकाश टंडन के हथेली पर चोट आई है। वही आरोपी मौके से फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर शहर में जुलूस निकाला है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है ।
मिली जानकारी अनुसार, पीड़ित महिला बिमला बाई निवासी ग्राम मुनूंद ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि, वह अपने बेटे को काम करने को लेकर गाली गलौज कर रही थी। जिसे सुनकर देवर जीवन कश्यप ने कहा मुझे गली गलौच कर रही हो कहते हुए अपने पास रखे डंडे से मारपीट की गई। चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पास के पड़ोसी आए तब तक वह भाग गया था। मारपीट से पैर के चोट के निशान पड़ गए। सिटी कोतवाली थाना रिपोर्ट दर्ज करने पहुंची तो पुलिस आरक्षक जयप्रकाश टंडन जिला अस्पताल मुलायजा करने पहुंचा हुआ था। देवर जीवन कश्यप को पता चला की रिपोर्ट दर्ज करने पहुंची हूं इस बात से वह अक्रोशित होकर अपने हाथ में तलवार लेकर जिला अस्पताल पहुंचा हुआ था। इस बीच जिला अस्पताल के हाल में वह गली गलौज करने लगा और जान से मार डालूंगा कहते हुए, हत्या की नीयत से तलवार को गर्दन के पास ले जा कर मरने की कोशिश की गई। जिसे देख मुलायजा के लिए आए पुलिस आरक्षक जयप्रकाश टंडन ने अपने हाथ में तलवार को पकड़ा है। जिससे जयप्रकाश टंडन के हथेली पर चोट आई है। जहां पुलिस आरक्षक के हाथ में 3 टाके लगा है,यदि आरक्षक नहीं रोकता तो जीवन कश्यप हत्या कर देता।
आरोपी तलवार लेकर मौके से हुआ फरार
घटना के बाद आरोपी जीवन कश्यप जिला अस्पताल परिसर से तलवार को खुले में लहराते हुए अपने स्कॉर्पियो वाहन से मौके पर से फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी। वही पुलिस सूचना मिली की आरोपी जीवन कश्यप जोकि भागने की फिराक में है और अपनी स्कॉर्पियो वाहन को शिव मंदिर चंदनीय पर में छोड़ दिया। पैदल केरा रोड तरफ भाग रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया है। जिसे गिरफ्तार किया गया है,वही तलवार को स्कॉर्पियो से जब्त किया गया हैं। CG11BH5050 को जब्त किया गया है। वही आरोपी जीवन कश्यप उम्र 30 साल का कचहरी चौक से जुलूस निकाला गया। जहा से न्यायिक रिमांड पर खोखरा जेल दाखिल कराया गया है।