Thursday, November 21, 2024
spot_img

महिलाओं को अब मुफ्त में मिल सकता है सोलर चूल्हा, इस तरह करना होगा आवेदन

Free Solar Chulha Yojana: केंद्र सरकार देश की महिलाओं को ध्यान में रखकर कई योजनाएं बना चुकी है और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर नई योजनाएं भी लेकर आती रहती है। उदाहरण के तौर पर उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवार गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों की मुखिया महिला के नाम पर मुफ्त में गैस सिलेंडर कनेक्शन दिया जाता है, इसके अलावा हर महीने सब सिलेंडर पर 300 रुपए की सब्सिडी भी मिल रही है। इसी तरह सरकार ने फ्री सोलर चूल्हा योजना भी लॉन्च की है। अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त में सोलर चूल्हे दिए जाएंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के द्वारा रिचार्जेबल सोलर स्टोव को बनाया जाता है। अभी तक इस कंपनी के द्वारा तीन तरह के सोलर चूल्हे बनाए जा चुके हैं, जिनमें सिंगल बर्नर, डबल बर्नर कुकटॉप और डबल बर्नर हाइब्रिड कुकटॉप शामिल हैं।

इसके लिए अप्लाई करने में लगेंगे कौन से दस्तावेज

अगर आप सोलर चूल्हे के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपके पास जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। इनमें आधार कार्ड, पैनकार्ड, बैंक का पासबुक, मोबाइल नंबर और आपकी फोटो शामिल है।

अपनी जरूरत के हिसाब से लें चूल्हा

इंडियन ऑयल कंपनी के द्वारा अब तक तीन तरह के सोलर चूल्हो का निर्माण किया गया है। अगर आपका परिवार छोटा है तो आप सिंगल बर्नर सोलर चूल्हा ले सकते हैं। यह कपल्स के लिए भी एक बेहतरीन ऑप्शन है। इस सोलर चूल्हे को बिजली का इस्तेमाल करके भी चला सकते हैं। अगर आपके परिवार में तीन या उससे ज्यादा लोग हैं तो आपके लिए डबल बर्नर वाला सोलर कुकर ज्यादा बेहतरीन ऑप्शन रहेगा हैं। इसमें आपको एक बर्नर में सोलर पावर और दूसरे बर्नर में इलेक्ट्रिक पावर मिलती है। वहीं दो बर्नर वाले हाइब्रिड मॉडल में एक बर्नर बिजली और सोलर एनर्जी दोनों से चलता है। वहीं दूसरे बर्नर को इस्तेमाल करने के लिए बिजली की जरूरत पड़ती है। इन सोलर चूल्हों का इस्तेमाल करने से आप एक तरफ गैस की बचत कर पाएंगे वहीं दूसरी तरफ अगर सोलर लाइट नहीं है, तो इन्हें बिजली से भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

मुफ्त में सोलर चूल्हा पाने के लिए ऐसे करें आवेदन

इसके लिए आपको सबसे पहले इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

इसके बाद आपको होम पेज ओपेन करना होगा। इसके बाद आपको इंडियन ऑयल फॉर यू के ऑप्शन पर जाना होगा।

इंडियन ऑयल फॉर यू का विकल्प चुनने के बाद इंडियन ऑयल फॉर बिजनेस का विकल्प चुनना होगा।

यहां पर आपको इंडियन सोलर कुकिंग सिस्टम का विकल्प दिखेगा जिस पर क्लिक करना है।

इंडियन सोलर कुकिंग सिस्टम पर जाने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म मिल जाएगा।

इसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही और ध्यानपूर्वक भरना होगा।

इसके बाद सभी डॉक्यूमेंट को आप स्कैन करके ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं।

डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन अपलोड करने के बाद आपको यह फॉर्म जमा कर देना है।

केंद्र सरकार के द्वारा महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए इस मुफ्त सोलर सोलर चूल्हा योजना की शुरुआत की गई है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles