johar36garh.com

डोंगाकोहरौद सड़क बनवाने कलेक्टोरेट पहुंची महिलाएं, 7 दिनों का दिया अल्टीमेटम, देखें विडियो

June 11, 2024 | by Basant Khare

Donga

जांजगीर चाम्पा जिला मे आज से जनदर्शन की शुरुआत हो गई है, और पहले ही दिन पामगढ ब्लाक के डोंगाकोहरौद गाँव के ग्रामीण बड़ी सख्या मे कलेक्टर कार्यालय पहुच कर गाँव की सडक बनवाने जी मांग को लेकट कलेक्टर को ज्ञापन सौपा,,, ग्रामीणों के मुताबिक राज्य सरकार ने पामगढ से लाहौद तक की सडक निर्माण कराया, लेकिन डोंगाकोहरौद की तीन किलो मीटर सडक का निर्माण रोक दिया,हिसके कारण डोंगा कोहरौद की सडक आज भी नहीं बन पाई है और ना ही ग्रामीणों को मुआबजा का वितरण किया गया,इस सडक की मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कई  बार शासन और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा लेंकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला, अब ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया है, आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए सात दिन के अंदर सड़क को सुधारने की मांग की और मांग पूरा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है

 

RELATED POSTS

View all

Exit mobile version