बिलासपुर जिला में देर रात महिलाओं ने शराब दुकान में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान देशी शराब दुकान के मैनेजर को महिलाओं ने लाठी-डंडों से पीटा. साथ ही दुकान में रखी शराब की बोतलों को ईंट-पत्थर फेंक कर तोड़ दिया. पीड़ित मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने मामले में 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. इस मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है.
इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ की बेटी अदिति पहुंची बॉलीवुड, फिल्म “हमारे बारह” में निभाई मुख्य किरदार
पुलिस से की गई शिकायत के अनुसार, चांटीडीह देशी शराब भट्ठी चिंगराजपारा रोड सरकंडा का मैनेजर जयदीश शर्मा और अन्य स्टाफ बीते सोमवार को ड्यूटी पर थे. तभी देर शाम लगभग 07:30 बजे भट्ठी के बगल रहने वाली राधिका सूर्यवंशी जो कि पानी पाऊच, डिस्पोजल गिलास और चखना बेचती है. जिस पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई की गई थी. वह उसका नाम लेकर गाली-गलौच करने लगी. साथ ही महिला की बेटियां और सहेलियों समेत अन्य लोगों ने लाठी-डंडे और ईंट-पत्थरों से लैश होकर मारपीट करने लगे.
इसे भी पढ़े :-पामगढ़ में सांप के काटने से मासूम की मौत, सो रहा था कमरे में, तभी डोमी ने डंसा
इस दौरान आरोप कहने लगे हमारा नुकसान कराये हो आबकारी विभाग से कार्रवाई कराये हो. कार्रवाई में हुए नुकसान के बदले पैसे की मांग करने लगे जिस पर मैनेजर ने पैसा देने से इंकार किया. जिस पर उन्होंने जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी डंडे से मारपीट चोट पहुंचाए और ईट-पत्थर फेंकर दुकान के अंदर रखे देशी मदिरा से भरे कार्टून में रखे कांच के शीशी को फोड़ दिये.
इसे भी पढ़े :-पामगढ़ : सीसी रोड के मटेरियल का खुलेआम निजी उपयोग, एक बारिश में बह गया सीसी रोड, मोहल्ले वासियों से हुई बहस
मारपीट और तोड़फोड़ की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने आरोपी राधिका सूर्यवंशी और उसकी बेटी जिया उर्फ नैना, पीहू उर्फ तान्या, उसकी बेटी की सहेली आशा ध्रुव, चांदनी यादव, छोटू सूर्यवंशी, सनी सूर्यवंशी और शिवम पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.
इसे भी पढ़े :-मालखरौदा में पत्नी से बात करने की शंका पर बिफरा पति, पत्थर से कुचलकर कर दोस्त की हत्या
इसे भी पढ़े :-जांजगीर लोकसभा की पूर्व सांसद की बहु ने माँगा 2 बच्ची के साथ इच्छा मृत्यु, ससुराल पर लगाया नातिन को षड्यंत्र पूर्वक जान से मारने का आरोप