Johar36garh (Web Desk)| वन मण्डलाधिकारी बलरामपुर डॉ प्रणय मिश्रा के निर्देशन में वन अपराध रोकथाम हेतु सघन मुहिम चलाई जा रही है इसी कड़ी में संयुक्त वन मंडलाधिकारी वाड्रफनगर के मार्गदर्शन में अशोक तिवारी वन परिक्षेत्राधिकारी धमनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज रविवार को डिंडो क्षेत्र के जंगल मे गांव से लगभग 8 की.मी. दूर सुनसान जंगल मे दो वन माफियाओं द्वारा जंगल मे महुआ बीनने के आड़ में विगत 4 दिन से जंगल मे ही रहकर अवैध रूप से वृक्षों की कटाई में मौके पर ही आरे से चिराई की जा रही थी जिसे वन अमले ने मौके पर जप्त कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए कुल 20 नग चिरान जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 22,000.00 आंकी गई है, उसे आरा सहित जप्ती किया गया। उक्त कार्यवाही में वन अमले में सुरेश यादव , रामप्रताप सिंह, लालमती सोनवानी, रवि शंकर कुजूर, स्कंद पैकरा, राजेश सिंह, वन रक्षक सहित सुरक्षा श्रमिक भी सक्रिय रहे।