Sunday, December 15, 2024
spot_img

वू यान ने विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में महिलाओं के 87 किग्रा वर्ग में तीन स्वर्ण पदक जीते

बीजिंग.
अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, बहरीन में जारी 2024 विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में 14 दिसंबर को 23 वर्षीय चीनी खिलाड़ी वू यान ने महिलाओं के 87 किग्रा वर्ग में तीन स्वर्ण पदक जीते। महिलाओं के 87 किग्रा वर्ग में चीनी टीम ने दो खिलाड़ियों वू यान और श्यू लिन्यूए को प्रतिस्पर्धा के लिए भेजा था। पिछले तीन राष्ट्रीय चैंपियनशिप में इस स्तर की चैंपियन वू यान के पास प्रतियोगिता में कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं था, सभी छह प्रयास सफल रहे, और कुल स्कोर दूसरे स्थान से 15 किलोग्राम अधिक था। पुरुषों की 109 किग्रा प्रतियोगिता में, चीनी टीम के ली वेनलोंग ने औसत प्रदर्शन किया और 11वें स्थान पर रहे। इस विश्व चैंपियनशिप में चीनी टीम के पास 20 खिलाड़ियों का पूरा कोटा है, जिनमें से 18 युवा खिलाड़ी हैं जो पहली बार विश्व चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles