JJohar36garh News|जांजगीर जिले में यात्री बस और ट्रक में आमने सामने टक्कर का मामला सामने आया है इस घटना में 07 यात्री के घायल हुए हैं जिन्हे ईलाज के लिए सक्ती के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया था जहॉ डॉक्टरों ने सभी को खतरे से बाहर बताया है। घटना सक्ती थाना क्षेत्र के टेमर की है।
मिली जानकारी के अनुसार कोरबा से चंद्रपुर चलने वाली सद्भावना ट्रेवल्स की बस की आमने सामने टक्कर चावल लोड ट्रक से सक्ती थाना क्षेत्र के टेमर स्कूल के पास हुई है। घटना के वक्त बस में 20-25 यात्री सवार थे जिनमें से 07 लोगों को चोट आने की सूचना पुलिस से मिली है यह भी बताया गया है कि कोई भी यात्री गंभीर रूप से घायल नही है। घटना के बाद पुलिस की डायल 112 और संजीवनी 108 की मदद से सभी घायलों को सक्ती के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेजाया गया है जहॉ डॉक्टर ने घायलों को खतरे से बाहर बताया है। दोनों वाहनों के ड्राईवर और अन्य स्टाफ सुरक्षित हैं और सभी घटना स्थल पर ही मौजूद है। सक्ती पुलिस मामले की जांच कर रही है।