बिलासपुर जिला में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित पीएम श्री विद्यालयों में योग शिक्षक, खेल शिक्षक एवं प्रशिक्षकों की अंशकालीन नियुक्ति के लिए 9 फरवरी तक आवेदन मंगाये गये हैं। इच्छुक आवेदक को जिला पंचायत के दूसरे तल में संचालित जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा में उक्त तिथि तक आवेदन करना होगा।
आवेदन केवल डाक, स्पीड पोस्ट अथवा कोरियर के जरिए स्वीकार किये जायेगे। आवेदन प्रत्यक्ष रूप से स्वीकार नहीं किये जाएंगे। मिशन समन्वयक ने बताया कि इन पदों के लिए न्यूनतम शिक्षा डिग्री अथवा शारीरिक शिक्षा संबंधित क्षेत्र में स्नातक डिग्री अनिवार्य की गई है। गौरतलब है कि जिले में केंद्र सरकार की पीएमश्री योजना के अंतर्गत 8 विद्यालय संचालित किये जा रहे हैं।