Friday, November 22, 2024
spot_img

आसानी से आप पा सकते हैं आसपास चल रहे Wi-Fi का पार्सवड, अपनाए ये फार्मूला

जब हम कहीं जाते हैं और वहां Wi-Fi होता है तो हम उसका पासवर्ड देने को कहते हैं तो बहुत से लोग अपने Wi-Fi का पार्सवड नहीं बताते। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मोबाइल को अपने Wi-Fi कनेक्ट कर देते हैं।

लेकिन इस स्थिति में आपको उस वाई फाई का पासवर्ड पता नहीं चल पाता। हम आपको ऐसी एक ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप आसानी से वाई फाई का पासवर्ड देख सकते हैं। खास बात यह है कि वाई फाई का पासवर्ड जानने के लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप की भी जरूरत नहीं होगी।

लैपटॉप या कंप्यूटर में ऐसे करें पता
अगर आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में कोई Wi-Fi कनेक्टेड है और आपको उसका पासवर्ड पता करना है तो सबसे पहले अपने विडोंज सिस्टम पर विंडो के आइकन के साथ R को दबाएं। इसके बाद आपको CMD लिखकर ओके पर क्लिक करें। आप चाहें तो नीचे जो सर्च का आइकन होता है वहीं पर CMD टाइप भी कर सकते हैं। इसके बाद आपको टाइप करना है netsh wlan show profile name= (अब आपको Wi-Fi का नाम डालना है, जिससे आपका सिस्टम कनेक्टेड है। उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपका सिस्टम xyz नाम के Wi-Fi से कनेक्टेड है तो आपको xyz लिखना होगा। हालांकि ध्यान रहे कि = के साइन के बाद आपको स्पेस नहीं देना है। इसके बाद जब आप Wi-Fi का नाम लिख देंगे तो आपको key=clear टाइप करके एंटर का बटन दबाना है। अब जब आप एंटर प्रेस करेंगे तो यहां आपको security settings का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां आपको key content के सामने जो दिखाई देगा वही आपको Wi-Fi का Password होगा।

मोबाइल से देखें वाई फाई का पासवर्ड
वहीं अगर आप मोबाइल में वाई फाई पासवर्ड का पता लगाना चाहते तो इसके लिए आपके फोन में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट होना जरूरी हजै। मोबाइल का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट ढूंढ कर कर सकते हैं। इसके बाद अगर आप PAYTM का इस्तेमाल करते हैं तो आप आसानी से वाई फाई का पासवर्ड जान सकते हैं। इसके लिए आपको जिस भी मोबाइल में पहले से Wi-Fi कनेक्ट है उस कनेक्टडेड मोबाइल में Wi-Fi नेम के आगे QR Code पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको एक क्यूआर कोड दिखाई देगा। आपको ये कोड PAYTM पर जाकर स्कैन करना होगा। जहां से आप नई पेमेंट के लिए भुगतान के ऑप्शन चुनते हैं उस विकल्प को चुनना होगा। यानी Scan & Pay विक्लप को जैसे ही आप पेटीएम से वाई फाई के कोड पर स्कैन करेंगे तो आपको Wi-Fi का पासवर्ड शो हो जाएगा।

अगर आप PAYTM का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो भी आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर किसी भी क्यूआर कोड स्कैनर एप की मदद से वाई फाई के क्यूआर कोड पर स्कैन करें तो आपको Wi-Fi का पासवर्ड शो हो जाएगा। हालांकि ये तारीका कुछ मोबाइल में ही काम कर सकता है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles