अनजान कॉल और SMS से पाया जा सकेगा छुटकारा, जाने कैसे

0
1054

क्या आप भी फर्जी कॉल या मैसेज से परेशान हैं? अगर हां, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। भारतीय टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की ओर से नियमों में जल्द एक बड़ा बदलाव होने वाला है।

दरअसल, 1 मई 2023 से TRAI नए नियमों के तहत एक फिल्टर सेटअप करने जा रहा है। इसके जरिए फोन में फर्जी कॉल और SMS पर रोक लगाई जा सकेगी, जिससे अनजान कॉल और SMS से छुटकारा पाया जा सकेगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

1 मई 2023 से होगा लागू

TRAI की ओर से सभी टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया गया है कि वो अपने फोन कॉल और मैसेज सर्विस में आधिकारिक इंटेलिजेंस स्पैम फिल्टर को एड करें। इसके जरिए फर्जी कॉल और मैसेज से बचाव हो सकेगा। आदेश के मुताबिक सभी टेलीकॉम कंपनियों को 1 मई 2023 से पहले फोन कॉल और मैसेज से संबंधित फिल्टर लगाना होगा।

Jio जल्द शुरू करेगा सुविधा

एयरटेल की ओर से इस विषय में पहले ही ऐसे AI फिल्टर प्रदान करने की घोषणा की गई है। जबकि, जियो फर्जी कॉल और मैसेज के लिए AI फिल्टर लगाने की तैयारी की घोषणा कर चुका है। फिलहाल, इसकी अभी तक ये ही जानकारी सामने आई है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि 1 मई 2023 से भारत में AI फिल्टर का आवेदन शुरू हो जाएगा।