बचपन में आपने कौवे और उसके प्यास से जुड़ी कहनी खूब पढ़ी और सुनी होगी. कहानी में बताया गया था कि एक बार कौवे को प्यास लगती है और वो इधर-उधर भटकना शुरू हो जाता है. कुछ देर बाद एक बर्तन में उसे पानी दिखा मगर उसकी चोंच वहां तक पहुंच नहीं पा रही थी. पानी पीने के लिए फिर कौवे ने दिमाग लगाया और कंकड़ को उठाकर बर्तन में डालने लगा. कंकड़ के कारण पानी का लेवल ऊपर आ गया और कौवे ने अपनी प्यास बुझा ली. हालांकि, अभी तक ऐसा सिर्फ कहानियों में ही पढ़ने को मिला था. कभी कौवे को ऐसा करते हुए देखा नहीं गया था. मगर अब ऐसा देखने को जरूर मिलेगा क्योंकि कौवे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कौवे ने दिमाग लगाकर पी लिया पानी
इस वीडियो में कौवा कहानी में कही कई चीजों को ही दोहराता दिख रहा है. वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि कौवे को प्यास लगती और वो किसी घर की छत पर उतर जाता है. उसे एक बोतल में पानी दिखाई देता है और बोतल के आस-पास खूब सारे कंकड़ भी नजर आ रहे हैं. फिर क्या था कौवे ने एक-एक करके सारे कंकड़ों को बोतल में डालना शुरू कर दिया. कुछ ही देर में पानी ऊपर आ गया और कौवे की चोंच तक पहुंच गया. देखते ही देखते कौवे ने अपनी प्यास बुझा ली और वहां से उड़ गया. वीडियो में कौवा उस कहानी को चरितार्थ कर रहा है जो आज तक उसके बारे में कही जाती थी. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
कहीं नहीं देखा होगा ऐसा नजारा
मालूम होता है कि किसी ने पहले से पूरा सेटअप तैयार कर रखा है. सामने बोतल है और उसके पास-पास कई कंकड़ हैं. साफ पता चलता है कि किसी ने जानबूझ कर बोतल में कम पानी और उसके आस-पास कंकड़ रखे हुए हैं. खैर जो भी हो इस वीडियो पर नेटिजन्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. इसे @ScienceGuys_ नाम के एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर शेयर किया गया है. चंद सेकेंड के इस वीडियो को लाखों की संख्या में लाइक्स और व्यूज भी आ चुके हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘क्या चालाक कौवा है.’ दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘प्रकृति सचमुच अद्भुत है.’ एक और कॉमेंट में लिखा है, ‘कई लोगों से भी कौवा ही चालाक है.’
Causal understanding of water displacement by a crow pic.twitter.com/sqpBcHNJe5
— Science (@ScienceGuys_) November 10, 2023