हमारे समाज में तलाक को बहुत बुरा माना जाता है. एक ऐसी स्थिति जब पति-पत्नी के बीच विवाद इस स्तर पर पहुंच जाए कि दोनों एक दूसरे को देखना भी पसंद न करें, अमूमन तब तलाक की नौबत आती है.
[metaslider id=152463]
कोई भी नहीं चाहता कि उसे इस दर्दनाक प्रक्रिया से गुजरना पड़े. क्योंकि इसमें तकलीफ दोनों पक्षों को होती है. लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि एक महिला इसलिए अपने पति को तलाक दे दिया क्योंकि वह ज्यादा प्यार (Love) करने लगा था. एक वकील ने तलाक के कुछ विचित्र कारणों का खुलासा किया है, जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. मुंबई की रहने वाली तान्या अप्पाचु कौल वकील हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर कानून से जुड़े विषयों पर जानकारी देती रहती हैं.
[metaslider id=153352]
हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने कुछ विचित्र कारण साझा किए हैं जिनके कारण आजकल जोड़े तलाक चाहते हैं और यह सूची इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है. कौल ने बताया कि एक पति ने तलाक लेने के लिए अजीबोगरीब तर्क दिए. कहा, पत्नी हनीमून के दौरान “अश्लील तरीके” से कपड़े पहनती थी. इसलिए उसे तलाक चाहिए. एक अन्य ने कारण बताया कि पति संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे और उन्हें पर्याप्त समय नहीं देते थे. इसलिए वह रिश्ते को खत्म करना चाहती हैं.
View this post on Instagram