वेटिंग टिकट पर रिजर्वेशन वाले डिब्‍बों में नहीं कर सकेंगे सफर, वरना करना पड़ सकता है भारी परेशानी का सामना

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा से जुड़े नियमों को सख्‍त कर सकता है. इसका असर लाखों रेल यात्रियों पर पड़ेगा. मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा कि रेलवे ने 1 जुलाई से वेटिंग टिकट पर सफर को लेकर सख्‍त फैसला किया है.  रेलवे ने कहा है कि अगर किसी यात्री ने अब नियम को तोड़ा तो उस पर न सिर्फ पेनाल्‍टी लगाई जाएगी, बल्कि टीटी उसे बीच रास्‍ते ही उतार देगा. इसके लिए ट्रेन में टिकट चेक करने वाले रेल कर्मचारियों को भी सख्‍त आदेश दिए जाएंगे.


इसे भी पढ़े :-रील बनाने के चक्कर में बस से टकराई बाइक, 3 युवक की मौके पर ही मौत


कहा जा रहा है कि रेलवे ने अब वेटिंग टिकट पर रिजर्वेशन वाले डिब्‍बों में सफर करने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है. इसका मतलब है कि अगर आपका टिकट वेटिंग रह गया है तो आप एसी या स्‍लीपर कोच में सफर नहीं कर सकते हैं. भले ही आपने टिकट स्‍टेशन की खिड़की से ऑफलाइन ही क्‍यों न खरीदा हो. इस तरह के टिकट पर भी अब रेलवे ने रिजर्व डिब्‍बों में सफर करने पर रोक लगा दी है. वैसे तो यह फैसला रिजर्व डिब्‍बों में कंफर्म टिकट के साथ सफर करने वालों की सहूलियत के लिए लागू किया गया है, लेकिन इसका वेटिंग टिकट पर सफर करने वाले लाखों यात्रियों पर बड़ा असर पड़ेगा. हालांकि, अभी रेलवे की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

See also  सरकार की तेज़ रफ्तार हथियार खरीद! पांच महीने में आधे से ज्यादा डिफेंस बजट खर्च

इसे भी पढ़े :-बस को लॉरी ने मारी जबरदस्त टक्कर, 9 लोगों की मौत, 15 लोग घायल


क्‍या है इसका नियम

भारतीय रेलवे का नियम है कि अगर किसी यात्री ने स्‍टेशन की खिड़की से वेटिंग टिकट खरीदा है तो फिर वह रिजर्व डिब्‍बों में भी यात्रा कर सकता है. अगर एसी का वेटिंग टिकट है तो वह एसी में जा सकता है और स्‍लीपर का है तो स्‍लीपर डिब्‍बे में वेटिंग टिकट पर सफर कर सकता है. हालांकि, ऑनलाइन खरीदे गए टिकट पर पहले ही यात्रा करने पर प्रतिबंध है, क्‍योंकि ऑनलाइन टिकट अगर वेटिंग रह गया तो वह अपने आप निरस्‍त हो जाता है.


इसे भी पढ़े :-133 रुपए के मोमो के चक्कर में चुकाना पड़ा 60 हज़ार का हर्जाना, जाने क्या हुआ था


रेलवे का क्‍या कहना

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि वेटिंग टिकट पर सफर करने का प्रतिबंध आज से नहीं अंग्रेजों के जमाने से लागू है लेकिन इसका सख्‍ती से पालन नहीं हो पा रहा है. रेलवे का साफ नियम है कि अगर आपने विंडो से भी टिकट खरीदा है और वह वेटिंग रह गया तो उसे कैंसिल कराकर पैसा वापस ले लें. यात्री ऐसा करने के बजाय यात्रा करने के लिए डिब्‍बे में चढ़ जाते हैं. लेकिन, यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए फिलहाल ज्‍यादा सख्‍ती नहीं की जा रही.

See also  भारतीय वायुसेना ने अंबाला एयरबेस पर तैनात एक लड़ाकू विमान के पायलट को कारण बताओ नोटिस जारी किया

इसे भी पढ़े :-तीन छोटे बच्चों के साथ बर्बरता, मुंह में आम ठूसकर पिटाई, तीनो को बांधा था पेड़ से


कितना लगेगा जुर्माना

खबरों के अनुसार, अगर अब कोई वेटिंग टिकट वाला यात्री रिजर्व डिब्‍बों में सफर करता मिलता है तो उस पर 440 रुपये का जुर्माना लगाने के साथ टीटी रास्‍ते में ही उतार सकता है. इसके अलावा टीटी को यह भी अधिकार होगा कि वह यात्री को जनरल डिब्‍बे में भेज सकता है. रेलवे को करीब 5 हजार यात्रियों की शिकायत मिली है, जिसमें यात्रियों ने कहा था कि रिजर्व डिब्‍बों में वेटिंग टिकट वालों की बढ़ती भीड़ की वजह से काफी असुविधा होती है.


इसे भी पढ़े :-सिर-पैर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार, बीजेपी मुस्लिम नेता की सरेआम हत्या