इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में मकान मालिक की हैवानियत सामने आई है। नशे में धुत आरोपित ने छात्रा और उसके दोस्त को निर्वस्त्र किया फिर फिल्मी गानों पर जबरन डांस करवाया। आरोपित ने दोनों की कुत्ते के पट्टे से पिटाई भी करवाई। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपितों पर पॉक्सो एक्ट, छेड़छाड़ और मारपीट का प्रकरण दर्ज हुआ है। घटना शहर के नंदानगर की है।
सीधी जिले की 17 वर्षीय छात्रा इंदौर में किराए के मकान में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। कुछ दिन पहले ही पढ़ाई पूरी होने पर वह घर जाने की तैयारी कर रही थी। शुक्रवार को उसने पीथमपुर में रहने वाले दोस्त से बात की और कहा कि रूम पर रखा चावल, अनाज ले जाएं। शाम करीब चार बजे छात्रा का दोस्त नंदानगर स्थित रूम पर आ गया। रात को दोनों खाना खाकर बात कर ही रहे थे कि करीब 11 बजे मकान मालिक कपिल आ गया। वह जबरदस्ती छात्रा के रूम में घुसा और मारपीट करने लगा। दोनों को निर्वस्त्र किया और मोबाइल पर तेज आवाज में गाने बजाए। आरोपित बीयर पीने लगा और छात्रा व युवक से डांस करवाया। कपिल ने बेटे (नाबालिग) को भी बुलाया और कुत्ते के पट्टे से पिटाई करवाई।
आरोपित ने दोनों का वीडियो भी बना लिया। करीब पांच घंटे तक प्रताड़ित होने के बाद छात्रा ने बचकर भागने की कोशिश की। पहली मंजिल पर जाकर आवाज लगाने लगी तो कपिल का बेटा पीछे-पीछे आया और धक्का देकर गिरा दिया। कपिल ने भी उसको पकड़ा और अश्लील हरकत की। सुबह युवक थाने पहुंचा और पूरी घटना बताई। पुलिस घर पहुंची तो आरोपित नशे में मिला। पुलिस ने पिता-पुत्र को हिरासत में लेकर केस दर्ज कर लिया।