Bilaspur : चलती स्कूटी में अश्लील हरकत करते युवक-युवती, विडियो वायरल

बिलासपुर में स्कूटी सवार एक कपल का शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, स्कूटी में बैठकर अश्लील हरकत करते युवक युवती देखे गए हैं। यह वीडियो इमलीपारा क्षेत्र का बताया जा रहा है। वहीं स्कूटी सवार कपल के विडियो वायरल होने के मामले में अब पुलिस भी हरकत में आ गई है और ट्रैफिक पुलिस ने वायरल विडियो पर संज्ञान लेते हुए स्कूटी चालक पर चालान काटा है। बताया जा रहा है कि टिकरापारा का रहने वाला एक युवक है जो कि स्कूटी में सवार था। डीएसपी ट्रैफिक ने स्कूटी मालिक पर कार्रवाई की है और 8,800 रुपए का चालान काटा है। यह कार्रवाई एमवी एक्ट के तहत की गई है।
बीती रात 2:00 बजे एक युवक की स्कूटी में ड्राइव कर लड़की हैंडल की तरफ पीठ करके उसकी गोद में बैठी हुई एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इस संबंध में यातायात के डीएसपी संजय साहू संज्ञान में लेते हुए सोशल मीडिया से प्राप्त वीडियो पर तत्काल गाड़ी नंबर से मोबाइल नंबर निकलवा कर गाड़ी मालिक से संपर्क किया जिसे 30 मिनट के भीतर थाना लाकर 8,800/- का चालान काटा गया।
इस मामले में पुलिस ने टिकरापारा निवासी 19 वर्षीय युवक हर्ष तिवारी के खिलाफ कार्यवाही की, लेकिन आश्चर्यजनक तरीके से उस युवती को पूरी तरह से बख्श दिया जो खतरनाक तरीके से इस स्टंट की सहभागी थी। अक्सर इस तरह के अपराध में युवतियों को छूट दी जाती है, शायद इसी का लाभ कुछ उद्दंड युवतियां उठा रही है। इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि- बीती रात युवक द्वारा जो स्कूटी में यातायात नियम का उल्लंघन करते वायरल वीडियो मुझे प्राप्त होने पर तत्काल मैंने कार्यवाही हेतु थाना तलब कर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालान काटा गया एवं युवक से माफी मंगवाई गई। यातायात पुलिस इस प्रकार से यातायात के नियम उल्लंघन करने वाले पर सदैव कठोर कार्यवाही करते रहेगी।
https://twitter.com/RavidasKailash/status/1651613001924108288?s=20
AKLTARA NEWS BIG NEWS OF THE DAY CHHATTISGARH CRIME chhattisgarh hindi CHHATTISGARH HINDI KHABAR CHHATTISGARH HINDI NEWS TODAY CHHATTISGARH KI KHABAR Chhattisgarh latest news Chhattisgarh News CHHATTISGARH NEWS HINDI CHHATTISGARH NEWS LIVE CHHATTISGARH NEWS UPDATE CRIME NEWS hindi news JANJGIR NEWS Janjgir Today News JOHAR36GARH latest news NEWS HINDI NEWS CHHATTISGARH Pamgarh News TODAY'S BIG NEWS TODAY'S IMPORTANT NEWS video viral Young man and woman doing obscene act in moving scooty अपराध खबर आज का समाचार आज की बड़ी खब आज की महत्वपूर्ण खबर छत्तीसगढ़ की खबर छत्तीसगढ़ क्राइम छत्तीसगढ़ न्यूज़ छत्तीसगढ़ न्यूज अपडेट छत्तीसगढ़ न्यूज हिंदी छत्तीसगढ़ लेटेस्ट न्यूज छत्तीसगढ़ समाचार लाइव छत्तीसगढ़ हिंदी छत्तीसगढ़ हिंदी खबर छत्तीसगढ़ हिंदी न्यूज टुडे जांजगीर जिला की खबर ताज़ा समाचार दिन की बड़ी ख़बर देश-दुनिया की खबर देशभर की बड़ी खबर दैनिक समाचार नया समाचार न्यूज हिंदी न्यूज छत्तीसगढ़ बड़ा समाचार ब्रेकिंग न्यूज हिंदी खबर हिंदी समाचार

Join WhatsApp

Join Now