छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला में भूत उतारने के चक्कर में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामले को मस्तूरी पुलिस दबाने का बहुत प्रयास करती रही। लेकिन मृतक की पत्नी ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक बिलासपुर से की। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज किया किंतु दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
इस मुद्दे को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता संजीत बर्मन ने तंज कसते हुए कहा कि-
नहीं निकलता बटूवा, नहीं होता कोई गड़ा धन।
अंधविश्वास ने खत्म कर दिया सरोज का जीवन।।
अशिक्षा के कारण दलितों के जीवन का कोई मोल नहीं है एक दलित की जघन्य हत्या को पुलिस दबाने का प्रयास करती रही, मृतक के पत्नि को जघन्य हत्या के बावजूद आवाज उठानी पड़ी, पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर फोटो विडियो दिखलाई तब जाकर पुलिस हरकत में आई। वरना पैसे लेकर मामले को रफा-दफा कर दिए जाने का योजना था।
गड़ा धन (बटूवा) मिलने के चक्कर में अंधविश्वास ने इस युवक की पीट-पीट कर जघन्य हत्या कर दी गई है ।
मृतक सरोज खांडेकर के शरीर पर चोट के गंभीर निशान है मानो उसे आग से जलाया गया हो।
मस्तुरी थाना के अंतर्गत देवगांव जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ का मामला Chhattisgarh Police छत्तीसगढ़ पुलिस से निवेदन है कि इस घटना में तांत्रिक से लेकर हत्या करने वाले सभी को गिरफ्तार करें और जादू टोना टोटका टोनही प्रथा जैसे आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई करें।
शिक्षा की राह पकड़कर विज्ञान अपनाओ
रूढ़िवादी मान्यताएं और अंधविश्वास भगाओ
काल्पनिक भूत उतारने के चक्कर में ढोंगी ने पानी पीला पीला कर वास्तविक इंसान की हत्या कर दी।
विडियो के वायरल होने के बाद भी पुलिस को दो सप्ताह बाद भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
पता नहीं कैसा पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है। जिसको लिखने में इतना वक्त लग रहा है या कुछ छिपाने में वक्त लगाया जा रहा है।
अंधविश्वास और अशिक्षा भारत देश की प्रगति में सबसे बड़ी बाधा है।
दुख है कि वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार भी अंधविश्वास के सहारे सरकार चला रहे हैं।
जादू टोना भूत प्रेत टोनही तंत्र मंत्र जैसी कोई बात नहीं होती है। बटूवा (गड़ा धन) धन वर्षा कराने के सारे दावे झूठे होते हैं। इसके चक्कर में न पड़ें। धन की बर्बादी होती है जान चली जाती है इज्जत भी लुट ली जाती है।
घटना देवगांव थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ का है।