बिलासपुर : बदमाश युवक ने दिनदहाड़े कॉलेज छात्र की बेरहमी से पिटाई, हिरासत में आरोपी युवक, विडियो वायरल

बदमाश युवक ने दिनदहाड़े कॉलेज छात्र की बेरहमी से पिटाई, हिरासत में आरोपी युवक, विडियो वायरल
बिलासपुर। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। नेहरू चौक स्थित राजेंद्र नगर स्कूल के पास एक बदमाश युवक ने दिनदहाड़े कॉलेज छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोप है कि युवक को शक था कि छात्र उसकी बहन से दोस्ती कर रहा है। इसी बात को लेकर उसने बीच सड़क पर पहले गाली-गलौज की और फिर बेल्ट निकालकर छात्र पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी ने छात्र को लात-घूंसों और बेल्ट से जमकर पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
अचानक हुई इस घटना से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। डर के कारण लोग तुरंत बीच-बचाव नहीं कर पाए, लेकिन किसी ने पूरी वारदात का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो तेजी से वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि छात्र पर उसकी बहन से दोस्ती का शक था, जिसके चलते उसने हमला किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

बिलासपुर : बदमाश युवक ने दिनदहाड़े कॉलेज छात्र की बेरहमी से पिटाई, हिरासत में आरोपी युवक, विडियो वायरल

Join WhatsApp

Join Now