जांजगीर जिला के नवागढ़ में करंट के चपेट में आने से एक व्यक्ति की अचेत हो गया। परिजनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना नवागढ़ थाना के ग्राम पंचायत कांसा की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत का निवासी मोटे लाल कश्यप आज दोपहर अपने घर की सीढ़ी बनाने के लिए चल रहा था इसी दौरान बाहर खंभे से सर्विस लाइन घर के लिए निकली थी जो कहीं से कटी हुई थी। मोटे लाल जिस जगह चढ़ा था वहां टीन लगा हुआ था शायद टिन में विद्युत धारा प्रभावित हो रही थी| जिसके संपर्क में आने से मोटे लाल सीढ़ी पर गिर गया और बेहोश हो गया| परिजनों ने तत्काल डायल 112 को फोन कर बुलाया। जिसकी मदद से उसे नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया| सूचना पर पहुंची नवागढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दें की बारिश के मौसम में इस तरह की घटनाएँ अधिक देखने को मिलती है, अधिकांश देखने को मिलता है की अधिक गर्मी की वजह से तार कमजोर हो जाती है या फिर कट लग जाता है| जब बारिश होती है और उस तार पर पडती है तो पानी के सम्पर्क में आते ही बिजली और घातक हो जाती है| जिसके सम्पर्क में आने से इस तरह की घटना हो जाती है| आप सभी से अनुरोध है की बारिश से पूर्व अपने घर की खुली तारो को अच्छी तरह से जाँच ले| ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके|