सड़क पर चलते-चलते हार्ट अटैक से युवक की मौत, आप वीडियो में देख सकते हैं

जम्मू-कश्मीर के बिशनाह शहर का रहने वाले युवक की सड़क पर चलते-चलते हार्ट अटैक से  मौत हो गई, जम्मू-कश्मीर का निवासी दक्षिण कोरिया के यांग्सी शहर का में रह रहा था, आप वीडियो में देख सकते हैं कि वह व्यक्ति जिसका नाम अनिल है वह ठीक-ठाक रोड पर चल रहा है लेकिन चलते-चलते अचानक ही रोड पर गिर जाता है और वह कुछ देर ही रोड पर पड़ा रहता है।

आस-पास के स्थानीय लोग जब वहां से गुजर रहे होते हैं तो कुछ लोगों को शक होता है कि ये व्यक्ति क्यों रोड पड़ा है, जब पास जाकर देखते हैं तो पता चलता है कि इसकी ऑन द स्पॉट ही डेथ हो गई है। लेकिन डॉक्टर ने कहा कि इस व्यक्ति की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है।

https://twitter.com/Bharat24Liv/status/1568644127738466307?s=20&t=d7IoB_eXFd9n3unYjYo9Xw

Join WhatsApp

Join Now