बिहार के भागलपुर से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति रसेल वाइपर सांप को अपने गले में लटकाकर अस्पताल पहुंचा गया है.
यह घटना मंगलवार रात की है, जब मीराचक में प्रकाश मंडल नाम के शख्स को इस जहरीले सांप ने काट लिया. इसके बाद, प्रकाश ने हिम्मत जुटाते हुए सांप को पकड़ लिया और इलाज के लिए तुरंत मायागंज अस्पताल पहुंचा. लुंगी और गंजी पहने हुए जब प्रकाश अस्पताल पहुंचे, तो वहां मौजूद सभी लोग उनकी ओर अचंभित होकर देखने लगे. प्रकाश कुछ देर तक सांप को हाथ में पकड़े इमरजेंसी वार्ड में खड़े रहे. इस दौरान अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. डॉक्टर भी उसके करीब आने से कतराने लगे. हालांकि, काफी समय बीतने के बाद, प्रकाश ने धीरे-धीरे जमीन पर लेटकर सांप को छोड़ने का प्रयास किया. सांप के चले जाने के बाद इलाज शुरू हो सका. फिलहाल, युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जहरीले सांप को गले में लटकाकर अस्पताल पहुंचा युव
https://x.com/News18Bihar/status/1846426787783278685?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1846426787783278685%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F