रायपुर के बेबीलॉन टावर की 7वीं मंजिल से एक युवक ने कूदकर खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि, युवक ने ऊपर के गलियारे से छलांग लगाई है, लेकिन उसके शरीर से खून नहीं निकला है। आत्महत्या की वजह साफ नहीं है। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है।
इसे भी पढ़े :-स्त्री शक्ति योजना, SBI महिलओं को बिजनेस करने दे रही 25 लाख रुपए तक का लोन
युवक की पहचान विजय बसोने के रूप में हुई है, जो कि अकाउंटेंट का काम करता था। पुलिस ने युवक के घरवालों से संपर्क कर घटना की जानकारी दे दी है। युवक ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया है, ये अभी साफ नहीं है। घरवालों और ऑफिस के लोगों से पूछताछ के बाद ही सामने आ पाएगा।
इसे भी पढ़े :-प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, साल में सिर्फ जमा करें 12 रुपए
बेबीलॉन टावर की 7वीं मंजिल से कूदने का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवक गिरते हुए नजर आ रहा है। जैसे ही फर्श पर गिरता है, धड़ाम से आवाज आती है। हाथ हलके से हिलते हैं और उसकी मौत हो जाती है। पांव से चप्पल निकलकर दूर फेंका जाते हैं।
आज पढ़ाने की ज़िद ना करों, स्टूडेंट्स ने ऐसे गाया गाना की टीचर ने पकड़ लिया सिर, विडियो हुआ वायरल